India News(इंडिया न्यूज),Koffee with Karan season 8: फिल्म जगत के लोकप्रिय शो मेसे एक Koffee with Karan season 8 के लॉन्च होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इस शो ने तहलका मचा दिया है। सितारों के अंतड़ियों और दिलों में घुसकर अंदर की बातें निकाल लेने के मशहूर करण जौहर के इस शो के पहले मेहमान बने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी जो फिल्मों में साथ दिखे हैं और रियल लाइफ में भी साथ हैं। वैसे सोशल मीडिया पर दर्शकों का उल्लास देखे तो इस टीवी शो के पहले एपिसोड ने तो अपने लिए पॉजिटिव रिव्यू पाने में सफलता हासिल कर ली लेकिन अब इस सीजन ने लोगों के मन में काफी उम्मीदें जगा दी है।
इस शो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। वहीं लोग ट्विटर पर इस शो में कौन पार्ट ज्यादा मजेदार लगा ये लिखकर साझा कर रहे है। कुछ ने तो इसे अब तक का बेस्ड एपिसोड कहा है। इसके साथ ही मेंटल हेल्थ को लेकर दोनों की बातचीत और शादी और प्यार वाले किस्सों ने तो जैसे हर किसी के दिल को छू लिया हो। एक यूजर ने कहा, ‘ओके, लेकिन मैं कहूंगी कि भले मुझे कॉफी विद करण का ये एपिसोड बोरिंग लगा लेकिन मुझे दीपिका ने जो मेंटल हेल्थ पर बात की वो पार्ट शानदार रहा।’
एक ने कहा, ‘ये कॉफी विद करण जैसा लगा ही नहीं, ये एक ओपन फोरम, सेफ स्पेस नजर आया जहां सेंसिबल बातचीत होती दिखी। एक फैन के तौर पर मैंने काफी इंजॉय किया ये एपिसोड।’ वहीं कुछ लोगों ने तो करण जौहर को सबसे बड़ा कलेषी बता दिया।
वहीं एक और ने लिखा कि, ‘इस बार देखकर अच्छा लगा, कॉफी विद करण काफी बेहतर हुआ है।’
ये भी पढ़े
Milk For Constipation: कब्ज की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है और इसका असर…
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले…
Manmohan Singh:सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा, "वह मेरे मित्र, दार्शनिक…
India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Case: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के बाद…
Seema Haider Baby Name: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा…
India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: शुक्रवार को राजस्थान में अचानक मौसम ने करवट ली। अजमेर, अलवर,…