इंडिया न्यूज़,दिल्ली (chitrashi rawat): बॉलीवुड वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है, बीते दिनों अथिया-केएल राहुल और 6 फरवरी को सिद्धार्थ- कियारा के शादी के खबर के बीच एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी की खबर आ रही हैं। दरअसल, बॉलीवुड मूवी फैशन, तेरे नाल लव हो गया के साथ ही कई फिल्मों में काम कर चुकी ‘चक दे इंडिया’ फेम चित्राशी रावत जल्द ही सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने वाली है। चित्राशी 11 साल से डेट कर रहे अपने बॉयफ्रेंड ध्रुवआदित्य भगवानानी से 4 फरवरी को शादी करने वाली हैं।
बता दें, चित्राशी और ध्रुवआदित्य की पहली मुलाकात फिल्म ‘प्रेममयी’ के सेट पर हुई थी, फिल्म में साथ-साथ काम करने के दौरान चित्राशी और ध्रुवआदित्य को एक दूसरे से कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला, जिसके बाद अब ये 11 साल बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी करने जा रहे हैं। मीडिया से शादी के बारे में बात करते हुए चित्राशी ने कहा, “ध्रुव रायपुर (छत्तीसगढ़) से हैं और हम बिलासपुर में शादी कर रहे हैं। हमारी शादी दोपहर में होगी। एक दिन पहले हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल सेरेमनी होगी और उसी दिन हम एक-दूसरे से सगाई भी करेंगे”।इसके साथ ही चित्रांशी आगे कहती है की, “हम मूल रूप से देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे, हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे। हालांकि, हमारे परिवार जुड़ गए और बोले कि यह सब एक ही बार होता है तो, अब हम ऐसे शादी कर रहे हैं।”
Also Read: चूहे ने किया हीरे के हार पर हाथ साफ, वीडियो देखें