India News (इंडिया न्यूज़), Choi Sung Bong Death , दिल्ली दक्षिण कोरियाई सिंगर चोई सुंग बोंग ने 33 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। बता दें, चोई सुंग बोंग का शव मंगलवार सुबह 9:41 बजे के-पॉप मूर्ति दक्षिणी सियोल के येओकसम-डोंग जिले में उनके घर पर मिला है। फिलहाल खबर लिखते समय तक सिंगर के मौत का असल वजह सामने नहीं आया है।  लेकिन पुलिस को संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की है।

यह भी पढ़ें: आदिपुरुष के डायलॉग पर अब विराट कोहली को आया गुस्सा