India News (इंडिया न्यूज़), Kriti Sanon on Adipurush Controversy, मुंबई: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज होने के बाद से लगातार विवादों में छाई हुई है। एक तरफ निर्देशक ओम राउत और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर इस फिल्म के विवाद पर अपनी सफाई पेश कर रहें हैं, जबकि लीड स्टार्स ने अपनी चुप्पी साध रखी है। इस बीच अब कृति सेनन ने विवादों पर अपना रिएक्शन दिया है।
कृति सेनन ने ‘आदिपुरुष’ पर विवादों के बीच दिया रिएक्शन
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कृति सेनन ने ‘आदिपुरुष’ में माता जानकी (सीता) का रोल प्ले किया है। कृति ने ‘आदिपुरुष’ के विवाद पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन एक लेटेस्ट क्रिप्टिक पोस्ट में उन्होंने इशारों-इशारों में इसके विरोध पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ 5 वीडियोज शेयर किए हैं। इन वीडियोज को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “चीयर्स और तालियों पर ध्यान दे रही हूं। जय श्री राम।”
इन वजहों से विवादों के बीच घिरी ‘आदिपुरुष’
बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर विवाद की कई वजह है, जिनमें से एक हनुमान (देवदत्त नागे) के द्वारा बोले गए डायलॉग को लेकर काफी लोग नाराज हैं। हनुमान के अलावा लोगों को रावण (सैफ अली खान) का किरदार भी पसंद नहीं आया। देशभर में मूवी को लेकर बवाल मचा हुआ है। ओम राउत फिल्म को अलग ढंग से दिखाना चाहते थे, लेकिन उनकी ये कोशिश फेल साबित हुई।
बॉक्स ऑफिस पर कर रही अच्छी कमाई
भले ही ‘आदिपुरुष’ का विरोध हो रहा है, लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। तीन दिनों के अंदर फिल्म ने दुनियाभर में 340 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।