India News (इंडिया न्यूज़), Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Actress Kriti Sanon Visit at Siddhivinayak Temple: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। ये फिल्म कल यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच कृति सेनन भगवान का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बता दें कि फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ कृति सेनन के लिए बेहद ही खास है। एक्ट्रेस की पिछले कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो चुकी है, अब ऐसे में उनकी अगली रिलीज का हिट होना जरुर हो गया है।
सिद्धिविनायक पहुंचीं कृति सेनन
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कृति सेनन गुरुवार, 8 फरवरी की सुबह बप्पा से प्रार्थना करने सिद्धिविनायक पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस यलो कलर का सूट और मैचिंग कोल्हापुरी चप्पल पहने सिंपल लुक में नजर आईं। मिनिमल मेकअप के साथ मंदिर पहुंचीं कृति बेहद प्यारी लग रही थीं।
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की स्टारकास्ट
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति सेनन के साथ लीड रोल में शाहिद कपूर हैं। इनके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी भी अहम किरदारों में शामिल हैं। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का डायरेक्शन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघरों में कल यानी 9 फरवरी को रिलीज हो रही है।
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कहानी
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कहानी की बात करें, तो ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है। मूवी में शाहिद ने आर्यन नाम के एक कंप्यूटर इंजीनियर का किरदार निभाया है। वहीं, कृति सेनन ने रोबोट शिफ्रा का रोल प्ले किया है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में आर्यन को शिफ्रा से प्यार हो जाता है और बात शादी तक पहुंच जाती है। फिर एक दिन उसे पता चलता है कि SIFRA- ‘सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन’ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। इसके साथ आर्यन की जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है।
Also Read:
- Yami Gautam Pregnant: शादी के 3 साल बाद यामी गौतम के घर गूंजेंगी किलकारियां, मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस
- Vicky Kaushal Injured: इंटेंस एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हुए विक्की कौशल, प्लास्टर चढ़े वीडियो हुआ वायरल
- Love Storiyaan Trailer: करण जौहर की लव स्टोरियां का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन ओटीटी पर स्ट्रीम होगा ये वेब शो