India News (इंडिया न्यूज़), Krrish 4 Update: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ उनकी और सबा आजाद की डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। तो वहीं ऋतिक अपनी अपकमिंग मूवी फाइटर को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीते दिनों चर्चा ये थी कि ‘कृष 4’ पर काम चल रहा है। लेकिन अब खुद ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
राकेश रोशन ने कृष 4 को लेकर किया खुलासा
फिल्ममेकर राकेश रोशन ने हाल ही में ‘इंडिया टुडे’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने ‘कृष 4′ पर कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री की हालत खराब है। लोग पहले की तरह सिनेमाघरों में नहीं जा रहे हैं, जिस वजह से फिल्ममेकर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बच्चों को अब हॉलीवुड फिल्मों के सुपरहीरो अच्छे लगने लगे हैं, जो 500-600 मिलियन डॉलर जैसे बजट पर बनती हैं।
इसकी तुलना में उनका बजट 200-300 करोड़ रुपये का काफी छोटा है। राकेश ने आगे कहा, हम 10 के बजाय 4 एक्शन सीक्वेंस रख लेंगे, लेकिन यह तय है कि हम फिल्म के सीन्स के क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। फिलहाल हम यह भी देख रहे हैं कि कैसे बजट और बाकी चीजों को मैनेज किया जाता है।’ राकेश ने बताया कि ये फिल्म बनने वाली है लेकिन इस साल के लिए नहीं शायद अगले साल वो इस मूवी पर काम शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें- Yaariyan 2 के खिलाफ इस मामले में दर्ज की गई दूसरी FIR, भूषण कुमार की बढ़ी मुश्किलें