India News (इंडिया न्यूज़),Kunal Kapoor Birthday: आज अभिनेता कुणाल कपूर पूरे 46 साल के हो गए है। अपने कुछ फिल्मों में ही अपने अभिनय से जलवा बिखेड़ने वाले कुणाल कपूर के पिता किशोर कपूर एक बिजनसमैन थे और उनकी मां एक गायिका थीं। उनके माता-पिता अमृतसर के रहने वाले थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कुणाल कपूर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और इस शौक के चलते उन्होंने एक्टिंग स्कूल में दाखिला भी लिया था। बता दें कि, कुणाल, नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप ‘मोटले’ का भी हिस्सा रहे हैं।
वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कुणाल कपूर ने भले ही ज्यादा फिल्में न की हों पर वह जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं, अपने अभिनय से सबका दिल जीत लेते हैं। उनके खाते में कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छा प्रदर्शन न किया हो लेकिन इन फिल्मों को क्रिटिक्स ने खूब सराहा है। पिछले साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुए शो ?द एम्पायर? में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा हुई थी।
बता दें कि, कुणाल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। उन्होंने मनोज बाजपाई और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्म ‘अक्स’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। उन्होंने 2004 में आई फिल्म ‘मीनाक्षी: ए टेल ऑफ थ्री सिटीज’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने तब्बू के साथ मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन द्वारा किया गया था।2006 में उन्हें आमिर खान स्टारर ‘रंग दे बसंती’ में देखा गया था. इस फिल्म ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. इसके साथ ही उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर फॉर सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेशन भी मिला था. उसके बाद उन्हें ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘आजा नचले’, ‘बचना ए- हसीनों’ जैसी कई सारी फिल्मों में देखा गया।
ये भी पढ़े
India News(इंडिया न्यूज)Yogi adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को…
India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Crime: MP के भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले…
रिंकू सिंह अलीगढ़ से हैं और क्रिकेट की दुनिया में उभरते सितारे हैं। उन्होंने खूब…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh Fire News: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज आग लग गई।…
India News (इंडिया न्यूज),Bikaner Accident: जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में कल देर रात हुए…
इजराइल ने कहा था कि अगर उसे बंधकों की सूची नहीं मिलती है, तो वह…