इंडिया न्यूज़,Bollywood News, (Mumbai) :

बॉलीवुड सेलेब्स में भी हर फेस्टिवल धूमधाम से मनाते हैं। बता देंं कि रक्षाबंधन आम हो या खास हर किसी ने इस पर्व को धूमधाम से मनाया। वहीं बीते दिन तैमूर अली खान और इनाया की राखी सेलिब्रेट करते हुए तस्वीरें वायरल हुईं थीं। जो फैन्स को बेहद पसंद भी आई थीं। लेकिन अब हाल ही में एक्टर कुणाल खेमू ने अपने इंस्टा हैंडल पर सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ ही कुणाल ने फनी कैप्शन लिखा है जो फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

कुणाल खेमू ने तस्वीर शेयर करते हुए ये कैप्शन दिया

Kunal Khemu

बता दें कि हाल ही में कुणाल खेमू ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में कुणाल और सैफ घर पर बैठे नाश्ता करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसी दौरान खाने की टेबल पर एक ही समोसा आखिरी में रह जाता है। जिसे देखते हुए कुणाल लिखते हैं ‘यह समय काफी जिज्ञासा भरा होता है कि ये टेबल पर रखा आखिरी समोसा खाऊं या ना खाऊं।’ फैन्स को कुणाल का ये कैप्शन काफी पसंद आ रहा है।

कुणाल खेमू ने सैफ की बहन सोहा अली खान से 2015 में की थी शादी

बता दें कि कुणाल खेमू ने जो तस्वीर शेयर की हैं उस पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा सर आप खा ही लो बाद में देखा जाएगा। तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा ये काफी फनी था। एक फैन ने लिखा, ‘समोसा खाना है या नहीं, यह एक्स्ट्रा चटनी पर निर्भर करता है। यह टेस्टी है, तीखा है या फिर मीठा है, कितना फ्रेश है, तभी खाने में आनंद आता है।’ बता दें कि कुणाल खेमू ने सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान से साल 2015 में शादी की थी। वहीं दोनों की अब एक बेटी इनाया खेमू है जिसकी तस्वीरें आए दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। आपको बता दें कि कुणाल खेमू ने साल 1993 में सर फिल्म से डेब्यू कर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !