India News (इंडिया न्यूज), Kunal Kohli Birthday: कुणाल कोहली फिल्मी जगत में जाने- माने चेहरों में से एक है। अपने करियर की शुरुआत उन्होने फिल्म क्रिटिक्स से साल 1990 के आखिरी में की थी। डायरेक्टर बनने से पहले कुणाल कई म्यूजिक वीडियो भी लाये थे। बतौर निर्देशक कुणाल ने अपनी शुरुआत टीवी शो त्रिकोण से की उसके बाद उन्होंने यश राज फिल्मस के तहत चार फिल्मों का डायरेक्शन किया। आज यानी 28 अक्टूबर को उनका जन्मदिन है। इस खास मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें..
बता दें कि, कुणाल ज्यादातर लव स्टोरी बेस्ड फिल्में ही लेकर आते हैं। ऐसी लव स्टोरी जो कि दर्शकों के दिल में घर कर जाती है। फैंस कुणाल की लव स्टोरी एंगल वाली फिल्मों के दीवाने हैं। कुणाल के डायरेक्शन का जादू फैंस के सिर पर चढ़कर बोलता है लेकिन कई बार इनकी फिल्मों का लव स्टोरी एंगल दर्शक पचा नहीं पाते हैं। ऐसी ही कुछ कुणाल के साथ उस वक्त हुआ जब वह फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ लेकर आएस थे। बेहतरीन बड़ी स्टारकास्ट होने के बाद भी ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब थी।
यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी करीना कपूर, रानी मुखर्जी और ऋतिक रोशन की स्टारर फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में लव टाइएंगल देखने को मिला था। दर्शकों के लिए यह एक अलग तरह की लव स्टोरी दिखी थी। इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के इर्द- गिर्द ही बुनी गई थी। जिनका प्यार बड़े होते-होते रोमांस में बदल जाता है। लेकिन कुणाल अपनी इस कहानी से दर्शकों का दिल नहीं जीत सके थे।
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर की ये इस फिल्म के आते ही सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म का लव स्टोरी एंगल दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। कुणाल की यह कहानी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के लिए कुणाल को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था।
अब तक के अपने करियर में कुणाल कोहली ने फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे, हम तुम, फना, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, ब्रेक के बाद, तेरी मेरी कहानी और फिर से जैसी कई फिल्में बनाई थी। लेकिन इनमें फिल्म हम तुम ने दर्शकों का काफी दिल जीत लिया था। फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए कुणाल को बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड भी नवाजा गया था। इसके बाद कुणाल ने फना, थोड़ा प्यार थोड़ा मेजिक, ब्रेक के बाद जैसी फिल्मों का निर्देशिन किया था। इनमें फना को छोड़कर बाकी किसी फिल्म को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार नहीं किया था।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…