India News (इंडिया न्यूज़), Anjum Fakih, दिल्ली: टीवी के जाने माने शो ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस अंजुम फकीह जो शो के अदंर सृष्टि का किरदार निभाती है। उन्होंने हाल में ही अपने बॉयफफ्रेंड के साथ सेल्फी शेयर किया है। वहीं अब पोस्ट में अब फैंस खुब प्यार लुटा रहें है। इसके साथ ही बता दें की एक्ट्रेस काफी लंबे समय से रोहित को डेट कर रहें है और अंजुम फकीह ने खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा भी ले लिया है। लेकिन इस शो से वह काफी जल्दी बाहर भी हो गई। इसके साथ ही बता दें की एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपनी जिंदगी को फैंस के साथ शेयर करती ही रहती हैं।
बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर की शेयर
बता दें की एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड रोहित जाधव से अपने प्यार की इजहार कर दिया है। एक्ट्रेस ने रोहित के साथ एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की जिसके साथ उन्होंने दिल को छूने वाला मैसेज भी किया। एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं वादा करती हूं कि जब तक मौत हमें जुदा नहीं कर देती तब तक मैं तुम्हारी हमसफर बनूंगी…और मुझे यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं आएगी कि तुम्हारा नाम मेरे दिल पर लिखा है…”
दोस्तों ने किया तस्वीर पर रिएक्ट किया
अंजुम की शो में दोस्त रही श्रद्धा आर्या ने इस तस्वीर पर दिल वाले इमोजी कमेंट किया। अंजलि आनंद, अधविक महाजन, मनित जौरा, निर्रा एम बनर्जी, सना सैय्यद ने भी फोटोज पर प्यार भरे कमेंट किए। इसके साथ ही बता दें कि इस साल मार्च में अंजुम ने रोहित जाधव के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने का फैसला किया था। इससे पहले भी अंजुम ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, “आपके लिए प्यार हमेशा के लिए रहेगा, तुम मेरी सबसे बड़ी ताकत बनो, हमारे लिए 2 साल मुबारक हो मेरे बू बता दें कि अंजुम फकीह के बॉयफ्रेंड टीवी की दुनिया यानी एंटरटेनमेंट की फील्ड से नहीं है।
ये भी पढे़: फहद फासिल के जन्मदिन को पुष्पा की टीम ने बनाया खास, पोस्टर किया शेयर