India News (इंडिया न्यूज़), ‘Laal Peeli Akhiyaan’ Song OUT, दिल्ली: जब हम डांस के बारे में बात करते हैं, तो एक नाम जो हमारे दिमाग में आता है वह है शाहिद कपूर का, एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लेकर अपने डांस तक फैंस को हमेशा मंत्रमुग्ध ही किया है। ऐसे में फैंस के लिए स्टार एक बार फिर खुशियां लेकर आ रहे है क्योकि एक्टर की नई फिल्म आ रही है। शाहिद ने हाल ही में अपने आने वाले प्रोजेक्ट ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ से ‘लाल पीली अखियां’ गाने पर डांस नंबर शेयर किया है।
फैंस को दिया सरप्रराइज
बता दें कि शाहिद ने हाल ही में अपने फैंस के साथ गाना शेयर करने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया और गाने को देखने के बाद फैंस भी अपनी खुशी को दिखाए बिना रह नहीं पाए। गाने में शाहिद कपूर को कुछ अनोखे अंदाज में डांस स्टेप्स करते हुए दिखाया गया है, जिससे उनके फैंस को एक बार फिर उनसे प्यार हो गया है और गाने में उनके साथ कृति सैनन भी हैं। जिमकी जोड़ी को लगाता प्यार मिल रहा है।
वहीं जैसे ही गाना फैंस तक पहुंचा, उन्होंने कमेंट कर ढेर सारा प्यार देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, “बहुत उत्साहित!!”, वहीं बाकियों का कमेंट आया “स्क्रीन पर आप दोनों की एक साथ परफेक्ट जोड़ी, मुझे बहुत पसंद है”, “सुपर डुपर उत्साहित”, “यह उत्साह मुझे मार रहा है”
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के बारे में
जल्द आने वाली फिल्म फैंस को पूरा मनोरंजन देने का वादा करती है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहिद एक वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं जिसे एक रोबोट से प्यार हो जाता है, जो कि उसका बनाया हुआ रोबोट है। फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और डायरेक्ट की गई है। फिल्म को दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने बनाया है।
ये भी पढ़े:
- Sanam Puri-Zuchobeni Tungoe: फेमस गीतकार सनम पुरी ने रचाई शादी, 6 साल छोटी है सिंगर की दुल्हन
- Jalandhar Hit and Run: जालंधर में हिट एंड रन मामला, तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी को कुचला, ड्राइवर फरार
- Punjab: AGTF पंजाब ने हासिल की बड़ी कामयाबी! आतंकी रिंदा का…