India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan and Aamir Khan Laapataa Ladies Screening: बॉलीवुड सुपरस्टार यानी सलमान खान (Salman Khan) बीती रात मुंबई में आयोजित लापता लेडीज (Laapataa Ladies) की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है और आमिर खान (Aamir Khan) ने इसे को-प्रोड्यूस किया है। स्क्रीनिंग से एक अंदरूनी वीडियो स्पाइस के इंस्टाग्राम द्वारा शेयर किया गया था। वीडियो में सलमान और आमिर को एक-दूसरे को गले लगाते हुए देख सकते हैं। सलमान खान के साथ आमिर खान, किरण राव, लापता लेडीज एक्टर रवि किशन, डायरेक्टर राज कुमार संतोषी और अयान मुखर्जी नजर आ रहें हैं।
सलमान खान और आमिर खान का ये वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़े: Taapsee Pannu Wedding: मार्च में ब्वॉयफ्रेंड मैथियास संग शादी करेंगी तापसी पन्नू, इस जगह लेंगी सात फेरे
इस वीडियो को शेयर करते हुए स्पाइस के ऑफिशियल हैंडल ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सलमान खान, आमिर खान प्रोड्क्शन के इवेंट की शोभा बढ़ाता है। लापता लेडीज फिल्म का प्रीमियर सभी स्माइल और गर्मजोशी से गले लगाते हैं।” बता दें कि आमिर खान और सलमान खान ने अंदाज अपना-अपना में साथ काम किया था, जिसमें उन्होंने अमर और प्रेम नाम के किरदार निभाए थे।
यह भी पढ़े: Aishwarya Rai संग तलाक की खबरों के बीच Abhishek Bachchan ने किया रिएक्ट, किया ये क्रिप्टिक पोस्ट
लापता लेडीज की स्पेशल स्क्रीनिंग पर आए कईं सितारें
लापता लेडीज की स्पेशल स्क्रीनिंग सितारों से सजी थी। फिल्म की स्क्रीनिंग में काजोल, करण जौहर, अली फजल, राधिका आप्टे, सनी देओल, आनंद एल राय, आशुतोष गोवारिकर, आर बाल्की, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर शामिल हुए। आमिर खान ने ऑल ब्लैक लुक में धमाल मचा दिया, जबकि किरण राव ने इस अवसर के लिए पीले रंग की साड़ी चुनी। आमिर खान पति नूपुर शिखारे के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचीं।
इस दिन रिलीज होगी लापता लेडीज
यह भी पढ़े: Article 370: आर्टिकल 370 को खाड़ी देशों में नहीं किया गया बैन, फिल्म प्रमाणन का इंतजार बाकी
‘लापता’ बिप्लब गोस्वामी की एक पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है। पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, जबकि दिव्यानिधि शर्मा ने अतिरिक्त संवादों का ध्यान रखा है। ‘लापता’ लेडीज की पिछले साल प्रतिष्ठित टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में स्क्रीनिंग हुई थी। ‘लापता’ लेडीज 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।