Hindi News / Entertainment / Lara Dutta Birthday 2 Lara Duttas Birthday Today Married A Married Player Became The Reason For Katrina Salmans Breakup

एक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप, दूसरे से एक्ट्रा अफेयर… फिर शादीशुदा खिलाड़ी संग रचाई शादी, कैटरीना-सलमान की ब्रेकअप की बनी वजह!

Lara Dutta Birthday: लारा दत्ता ने साल 2003 में फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखे थे।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Lara Dutta Birthday: लारा दत्ता ने साल 2003 में फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखे थे। लारा दत्ता इसके बाद कई फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने मस्ती, नो एंट्री, भागम भाग, पार्टनर, हाउसफुल, डॉन 2 जैसी फिल्मों में भी काम किया है। न सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ बल्कि लारा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्ख़ियों में रही हैं। अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से ही लारा मॉडल केली दोरजी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रही थीं। दोनों एक दूसरे से मॉडलिंग के दौरान मिले थे। दोनों ने एक दूसरे को 9 साल तक डेट किया था।

लारा ने पकड़ा डीनो मोरिया का हाथ

लेकिन फिर उनके बीच दूरियां आ गईं। लारा और केली दोरजी के बीच दूरियां तब बढ़ने लगीं जब लारा मिस यूनिवर्स बनीं और उनकी वर्ल्ड ट्रिप शुरू हुई। इसी बीच लारा का नाम कई और सेलेब्स के साथ जुड़ने लगा। लारा का नाम गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ जुड़ा। हालांकि लारा ने इस अफेयर की खबरों का खंडन किया। इसके अलावा लारा का नाम डिनो मोरिया से जुड़ा था। दरअसल, लारा, केली और डिनो मॉडलिंग के दिनों से ही अच्छे दोस्त थे। धीरे-धीरे डिनो और लारा एक-दूसरे के करीब आने लगे।

Padma Awards 2025: अजित कुमार, नंदमुरी बालकृष्ण, शेखर कपूर सहित इन  17 स्टार्स को मिला पद्म पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

Lara Dutta Birthday

‘जो रास्ते में आएगा उसे हटा देंगे…’ पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने दी गीदड़ भभकी, कश्मीर को बताया ‘गले की नस’

तलाकशुदा से की शादी

ऐसी खबरें थीं कि इस रिश्ते की वजह से केली और लारा अलग हो गए। उस समय लारा अपने अफेयर की वजह से काफी विवादों में रही थीं। हालांकि, डिनो और लारा का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला। इसके बाद लारा ने तलाकशुदा खिलाड़ी महेश भूपति से शादी कर ली। दोनों की शादी को 14 साल हो चुके हैं और उनकी एक बेटी भी है। लारा दत्ता के हाथ में कई फिल्में हैं। वे वेलकम टू द जंगल, सनसेट और रामायण में नजर आएंगी। रामायण और वेलकम टू द जंगल की शूटिंग चल रही है।

आदित्य चौटाला ने हुड्‌डा पर साधा निशाना, कहा – ‘सब्जबाग’ दिखाकर बापू-बेटे ने कांग्रेस पर किया ‘कब्जा’, इनेलो की मजबूती को लेकर कही बड़ी बात

Tags:

Lara Dutta Birthday
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue