India News (इंडिया न्यूज़), Lara Dutta Completes 20 Years in Bollywood Shared Post, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) ने आज से ठीक 20 साल पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। बता दें कि जब वो 23 साल की थी फिल्म ‘अंदाज’ (Andaaz) में डेब्यू किया था। आज फिल्म को रिलीज हुए पूरे 20 साल पूरे हो गए है। इस खास मौके पर लारा दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक फोटो शेयर की है।
लारा दत्ता ने ‘अंदाज’ के दिनों को याद कर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
आपको बता दें कि एक्ट्रेस लारा दत्ता ने फिल्म ‘अंदाज’ के दिनों को याद करते हुए एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “और ऐसे ही 20 साल हो गए हैं। मैं सबसे पहले दर्शकों और प्रशंसकों की हमेशा आभारी रहूंगी कि उन्होंने इस फिल्म को इतना प्यार दिया है। सुनील दर्शन ने मुझे अपनी पहली फिल्म के लिए ऑफर किया था। वो सच में सबकी केयर करने वाले व्यक्ति हैं। अक्षय ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हमेशा मुझे हंसाया है। उनके लिए मैं बस इतना कहूंगी कि बस वहीं रहने के लिए जो वो हैं।”
लारा ने प्रियंका चोपड़ा की भी की तारीफ
अक्षय कुमार के अलावा लारा ने प्रियंका चोपड़ा के बारे में भी लिखा, “प्रियंका चोपड़ा हम हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे जो दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। हमने एक लंबा सफर तय किया है और आज इस मुकाम पर आकर जब मैं पीछे देखती हूं तो मुझे वाकई में काफी अच्छा लगता है।”
‘बेल बॉटम’ रही अब तक की आखिरी फिल्म
बता दें, लारा साल 2018 में फिल्म ‘वेलकम टु न्यू यॉर्क’ में इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म के करीब 4 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर लारा दत्ता को अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) में देखा गया था। इसके अलावा लारा ने अब तक ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’, ‘खाकी’, ‘मस्ती’, ‘ऐलान एंट्री’, ‘पार्टनर’, ‘हाउसफुल’, ‘डॉन 2’ और ‘इंसान’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।