India News (इंडिया न्यूज़), Lara Dutta: नितेश तिवारी की रामायण इस समय बॉलीवुड में मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। जब से भारत के सबसे बड़े हिंदू महाकाव्य पर फिल्म बनाने की खबर आई है, तब से फैंस सिल्वर स्क्रीन पर उनका जादू देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर जब से रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदार निभाने और साई पल्लवी के देवी सीता का किरदार निभाने की अफवाह फैली है, फैंस यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि कौन से एक्टर किसका किरदार निभाएंगे।
बता दें की रामायण में कई किरदार हैं और इस फिल्म में भी कई कलाकार होंगे। पहले भी कई नाम अलग-अलग किरदार निभाने वाले एक्टर्स के सामने आए हैं और ऐसी ही एक रोल कैकेयी का भी है। खबर थी कि लारा दत्ता यह किरदार निभाएंगी और अब एक इंटरव्यू में उन्होंने आखिरकार इस पर चुप्पी तोड़ी है।
- कैकेयी का रोल निभाने पर लारा दत्ता
- मुझे भी उनके बारे में पढ़ना और सुनना अच्छा लगता है-लारा
पहले एक्टर फिर क्रिकेटर के प्यार में पड़ी Natasa Stankovic, प्रेग्नेंसी के बाद रचाई शादी -Indianews
कैकेयी का रोल निभाने पर लारा दत्ता
हाल ही में मीडियो से बात करते हुए, लारा दत्ता ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि उन्हें भी नितेश तिवारी की रामायण में कैकेयी का किरदार निभाने की खबरें बहुत सुनने को मिल रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह अफ़वाहों को ‘बाहर’ छोड़ रही हैं। “मुझे भी उनके बारे में पढ़ना और सुनना अच्छा लगता है, इसलिए कृपया जारी रखें। रामायण का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा?”
लारा ने दूसरे किरदारों का भी ज़िक्र किया जिन्हें वह रणबीर कपूर की फ़िल्म में निभाना पसंद करेंगी अगर उन्हें यह फ़िल्म ऑफ़र की जाती। किरदारों का नाम लेते हुए उन्होंने हँसते हुए कहा, “सूर्पणखा, मंदोदरी, मैं उन सभी को निभा रही हूँ।”
रामायण की कास्ट
फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी सीता मां का किरदार निभा रही हैं। यश दस सिर वाले रावण का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा खबरों की मानें तो, सनी देओल को भगवान हनुमान के रूप में चुना गया है, जबकि लारा दत्ता कैकेयी को पर्दे पर जीवंत करेंगी। विभीषण के किरदार के लिए विजय सेतुपति के साथ चर्चा चल रही है, जिससे स्टार-स्टडेड कास्ट लाइनअप में और भी रोमांच जुड़ गया है।
डीपफेक का शिकार हुई Katrina Kaif, वीडियो में फ्रेंच भाषा में बात करती दिखीं एक्ट्रेस -Indianews