India News (इंडिया न्यूज़), Brazil Fitness influencer , दिल्ली: ब्राजील की फिटनेस इन्फ्लुएंसर की लगातार दो बार कार्डियक अरेस्ट आने के कारण मृत्यु हो गई है। उनकी मौत की पुष्टि उनके परिवार वालों ने दो दिन पहले ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी। परिवार ने लिखा ‘यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है, कि हम अपनी प्यारी लारिसा बोर्गेस की मौत की खबर दे रहे हैं, लारिसा को 20 तारीख को ग्रैमाडो आरएस में कार्डियक अरेस्ट आया था और वह एक हफ्ते तक कोमा में थी। 28 अगस्त को एक और कार्डियक अरेस्ट आया जिसके कारण फिटनेस इन्फ्लुएंज़ेर लारिसा की मृत्यु हो गई है।
कहां और कब आया फिटनेस इन्फ्लुएंसर को कार्डियक अरेस्ट
जानकारी के मुताबिक लारिसा पहले से ही बिस्तर पर थी और पिछले कार्डियक अरेस्ट का इलाज करवा रही थीं ।उन्हें पहला कार्डियक अरेस्ट तब आया था, जब वे ब्राजील के ग्रैमाडो शहर में यात्रा कर रही थी । पहली बार कार्डियक अरेस्ट की चपेट में आने के बाद वह एक हफ्ते के लिए कोमा में चली गई थी। इससे पहले कि वह अपने पहले कार्डियक से उबर पाती उन्हें दूसरी बार भी कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई । फैमिली की तरफ से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की गई जिसमें उन्होनें लिखा की महज 13 साल की उम्र में अपने प्यार को खोने का दर्द बहुत बड़ा होता है।
हार्टअटैक के समय कौन था लारिसा के साथ
हालांकि लारिसा की मौत कैसे हुई इस बारे में अभी डॉक्टर ने कोई भी स्पष्टीकरण नहीं किया है। लेकिन प्राथमिक जांच से पता चला की बोर्गेस को जब हार्टअटैक आया तब वे नशे में थी। साथ ही नशीले पदार्थ लेने की संभावना भी बताई जा रही हैं। इसके अलावा कहा जा रहा हैं की पहले पोस्टमार्टम करवाएंगे ताकि पता चल जाए कि उन्होंने किन पदार्थों का सेवन किया था। बता दे की घटना के वक्त उनके प्रेमी भी उनके साथ मौजुद थे। मामले की जांच अभी जारी हैं। और अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि पोस्टमार्टम से परिस्थितियों के बारे में और जानकारी मिल सकेगी।
क्यों बढ़ रहे हैं कार्डियक अरेस्ट के मामले
बता दे कि अचानक दिल का दौरा पढ़ने या दिल से संबंधित परिस्थितियों के कारण फिटनेस फ्रीक की अचानक मौत के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कुछ महीने पहले भी 31 वर्ष से जर्मन के फिटनेस इन्फ्लुएंसर की मौत हुई थी। उन्होंने मृत्यु से 3 दिन पहले अपनी गर्दन में दर्द की शिकायत भी की थी। उन्हें एन्यूरिज्म की बीमारी थी इस बीमारी में धमनी की दीवार कमजोर हो जाती है। यह एक खतरनाक बीमारी है, जो आमतौर पर मस्तिष्क, पैर और पेट में होती है। भारत में इस बीमारी के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं, जिस वजह से हर साल हजारों लोग इस बीमारी के शिकार होते है।
ये भी पढ़े- जवान के डायलॉग के बाद, वानखेड़े ने शाहरुख को दिया ये जवाब