India News (इंडिया न्यूज़), Dev Anand: दिवंगत अभिनेता देव आनंद का जुहू स्थित घर बिक गया है। वह अपने पूरे जीवन में लंबे समय तक अपनी पत्नी कल्पना कार्तिक और बच्चों सुनील आनंद और देविना आनंद के साथ इस घर में रहे। उनके जीवन के कई बेहतरीन पल इस घर से जुड़े हैं। अब उनका बंगला 22 मंजिला टावर में तब्दील होने वाला है।

दिवंगत अभिनेता देवानंद का बिका घर

खबरें हैं कि देव आनंद का जुहू स्थित बंगला एक रियल एस्टेट कंपनी को बेच दिया गया है। डील पूरी हो चुकी है और अभी कागजी कार्रवाई चल रही है। कहा जाता है कि देव आनंद का घर करीब 350-400 करोड़ रुपये में बिका है। अब बंगले को तोड़कर 22 मंजिला टावर बनाया जाएगा।

1950 में बनाया था बांग्ला

गौरतलब है कि देव आनंद को अपने इस बंगले से बेहद लगाव था। इस बात का खुलासा वह खुद एक इंटरव्यू में कर चुके हैं। मीडिया से बात करते हुए देव आनंद ने कहा कि उन्होंने यह घर 1950 में बनाया था जब जुहू एक छोटा सा गांव था जहां पूरा जंगल था। एक्टर ने उनसे कहा कि उन्होंने ये जगह इसलिए चुनी क्योंकि उन्हें यहां के जंगल पसंद हैं उन्होंने कहा मुझे यह पसंद आया क्योंकि मैं अकेला हूं जुहू में अब बहुत भीड़ हो गई है, खासकर संडे को तो यह बहुत ज्यादा लोगों से भरा रहता है।

Also Read: Ganesh Chaturthi 2023: Kushal Tondon से लेकर Shivangi Joshi तक, टीवी के इन सेलेब्स मैं इस तरह मनाया गणेश उत्सव