India News (इंडिया न्यूज), Lavanya Tripathi Birthday: लावण्या त्रिपाठी का जन्म 15 दिसंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था। जिन्होने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर इसके बाद कई विज्ञापनों और टेलीविजन शो में काम किया है।

साल 2012 में हनु राघवपुड़ी ने ‘अंडाला राक्षसी’ का निर्देशन किया था, लावण्या त्रिपाठी ने फिल्म से तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में खूबसूरती और एक्टिंग से सबको प्रभावित कर दिया था।

बता दें कि, पहली फिल्म हिट होने के कारण सोत्ताबुग्गला सुंदरी लावण्या त्रिपाठी को तेलुगु में लगातार मौके से मिलने लगे। अनाति को स्टार हीरो के साथ एक्टिंग से अच्छी पहचान मिली।

लावण्या त्रिपाठी ने अंडाला राक्षसी, डूसुकेल्टा, भाले भाले मगादिवॉय, श्रीरस्तु शुभमस्तु, युद्ध शरणम, विकला एकते जिंदगी, अथिकासम, सोगगडे चिन्नी नयना, अर्जुन सुरवरम, ए1 एक्सप्रेस, चौ कबुरु छाजा जैसी कई फिल्मों में काम किया।

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाली लावण्या त्रिपाठी ने समय-समय पर अपनी तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग बना ली है। उनकी तस्वीरों को जमकर लाइक्स मिलते हैं।

आज लावण्या त्रिपाठी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अंदाला लावण्या ने आज 32वीं पाडी में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें –