India News (इंडिया न्यूज), Lavanya Tripathi Birthday: लावण्या त्रिपाठी का जन्म 15 दिसंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था। जिन्होने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर इसके बाद कई विज्ञापनों और टेलीविजन शो में काम किया है।
साल 2012 में हनु राघवपुड़ी ने ‘अंडाला राक्षसी’ का निर्देशन किया था, लावण्या त्रिपाठी ने फिल्म से तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में खूबसूरती और एक्टिंग से सबको प्रभावित कर दिया था।
बता दें कि, पहली फिल्म हिट होने के कारण सोत्ताबुग्गला सुंदरी लावण्या त्रिपाठी को तेलुगु में लगातार मौके से मिलने लगे। अनाति को स्टार हीरो के साथ एक्टिंग से अच्छी पहचान मिली।
लावण्या त्रिपाठी ने अंडाला राक्षसी, डूसुकेल्टा, भाले भाले मगादिवॉय, श्रीरस्तु शुभमस्तु, युद्ध शरणम, विकला एकते जिंदगी, अथिकासम, सोगगडे चिन्नी नयना, अर्जुन सुरवरम, ए1 एक्सप्रेस, चौ कबुरु छाजा जैसी कई फिल्मों में काम किया।
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाली लावण्या त्रिपाठी ने समय-समय पर अपनी तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग बना ली है। उनकी तस्वीरों को जमकर लाइक्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें –
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…