India News (इंडिया न्यूज़), Playback Singer Sharda Passed Away, मुंबई: मशहूर गायिका शारदा (Sharda) का निधन हो गया है। बता दें कि उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। गायिका कैंसर की बीमारी से पीड़ित थीं, जिस दौरान आज उनका निधन हो गया। इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, 1960 और 1970 के दशक में वो सक्रिय रहीं और 1969 से लेकर 1972 तक फिल्मफेयर पुरस्कारों में उन्हें चार नामांकन प्राप्त हुए। जिसमें से उन्हें जहां प्यार मिले के ‘बात जरा है आपस की’ के लिए पुरस्कार प्राप्त भी हुआ। गायिका को 1966 में आई फिल्म सूरज में उनके गीत “तितली उड़ी” के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है।