India News (इंडिया न्यूज़), Leo Advance Booking, दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर यानी कि आज थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग की कलेक्शन को सामने रख चुकी है। जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 16 से 20 लाख तक की टिकट भेजी है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह आंकड़ा इस साल की सबसे बड़ी फिल्म से भी आगे निकल गया है।
शाहरुख की फिल्म से आगे गए विजय थलापति
बता दे की विजय थलापति की फिल्म रिलीज होने वाली है। ऐसे में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। जिसमें साफ पता चलता है कि उन्होंने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म “जवान” को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही ‘लियो’ को लेकर साउथ में अलग ही क्रश नजर आ रहा है।
साउथ में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा देख रह जाएंगे हैरान
इसके साथ ही बता दे की विजय की फिल्म ‘लियो’ एडवांस बुकिंग के मामले में कर्नाटक और केरल की रिकॉर्ड को भी तोड़ती है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने केरल में एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड जारी कर दिया है। कहा जा रहा है कि ‘लियो’ ने प्री सेल में ही टिकट बेचकर केरल में 13 करोड़ का बिजनेस कर लिया हैं। वही खबरों के मुताबिक कर्नाटक के आंकड़े को देखा जाए तो वह 25 करोड़ तक पहुंच चुका है। जिसे देखते हुए दोनों राज्यों में फिल्म को हिट बताया जा रहा है।
इतने आंकड़े से जवान छोटी पीछे
विजय कि फिल्म ‘लियो’ के ऑल ओवर इंडिया एडवांस बुकिंग की बात की जाए। तो अब तक 16 लाख से ज्यादा टिकटों को बेचा जा चुका है। ऐसे में फिल्म एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जवान को पीछे छोड़ 15.75 लाख टिकट बची थी।
चार भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के बारे में बताएं तो यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे लोकेश कनकराज द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। फिल्म के अंदर विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा और मैसस्किन जैसे दूसरे सितारों को भी देखा जाएगा। वहीं फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज की जाने वाली है।
ये भी पढ़े:
- Sunny Patriotic Movies: सनी देओल कि यह फिल्में है खास, देश प्रेम को है समर्पित
- Jobs IN USA For Indian: अमेरिका में भारतीय के लिए येे खास नौकरियां, सैलरी सुनकर कांप उठेंगे आप
- सुल्तानपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़