India News (इंडिया न्यूज़), Leo Success Party, दिल्ली: साउथ की सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म लियो लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती जा रही है। फिल्म ने दर्शकों को खूब मनोरजत किया है और दर्शकों ने भी अपना प्यार फिल्म पर उतारा है। इस बीच सक्सेस को देखते हुए मेर्क्स ने फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी। जिसमें विजय के साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी शामिल हुई।
बता दे की मेकर्स ने 1 नवंबर को फिल्म की सक्सेस मीट रखी थी। जिसको नेहरू इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसके अंदर करीब 7000 लोग शामिल हुए थे। इस दौरान फैंस के बीच विजय थलापति के लिए दीवानगी को देखा गया। वही अभी सक्सेस मीट से अनदेखी तस्वीरें भी सामने आई है। जो एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों को विजय ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “#LeoSuccessMeet”
इसके साथ ही विजय द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के बारे में बात करें तो एक फोटो में विजय अपने फैंस की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं। वही अगली फोटो में एक्टर त्रिषा कृष्ण के साथ सक्सेस मीट को एंजॉय कर रहे हैं। तो उसके साथ ही अगली फोटो में पूरी टीम को साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। जिसमें फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर गौतम वासुदेव भी है। बाकी की दो फोटोस में विजय अपने फैंस के बीच एक स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर एकदम सिंपल कॉटन के ब्राउन शर्ट और डेनिम जींस में नजर आए। इन तस्वीरों पर आप फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं।
आखिर में बता दे की विजय थलापति के लिए 19 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। फिल्म में खूब एक्शन देखने को मिला। वही बॉक्स ऑफिस पर करीब 450 करोड़ कमाने के बाद अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी सट्रीम की जाएगी।
ये भी पढ़े:
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…