India News (इंडिया न्यूज़), Madhuri Dixit Contesting Lok Sabha Elections: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को उनके बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ उनकी अदाओं के लिए भी जाना जाता है। बता दें कि माधुरी दीक्षित ने हिंदी फिल्म करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते हैं। अब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ है। बताया गया कि अब माधुरी फिल्मों के बाद राजनीति में अपना कदम रखने जा रहीं हैं। जी हां, माधुरी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में लड़ने की खबरों पर रिएक्ट किया है।
माधुरी दीक्षित ने लोकसभा चुनाव 2024 पर तोड़ी चुप्पी
आपको बता दें कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को लेकर खबर सामने आई कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में एक्ट्रेस खड़ी होने वाली है। अब इन खबरों पर माधुरी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक टॉक शो में पति डॉक्टर नेने के साथ माधुरी शामिल हुई थीं। इस दौरान माधुरी ने लोकसभा चुनाव 2024 में शामिल होने के सवाल पर अपना रिएक्शन दिया है।
उन्होंने कहा कि हर बार जब भी चुनाव आता है फिर चाहे वो कोई भी चुनाव क्यों न हो कहीं न कहीं से मेरे चुनाव में खड़े होने की खबरें चर्चा में आना शुरू हो जाती हैं। माधुरी ने कहा, “चुनाव लड़ना मेरी विश लिस्ट में शामिल नहीं है। सच कहूं तो राजनीति मेरा जुनून बिल्कुल नहीं है।”
इस फिल्म में नजर आएंगी माधुरी दीक्षित
इसके आगे माधुरी दीक्षित ने कहा, “2024 में मैं फिल्म ‘पंचक’ में नजर आने वाली हूं और ये जरूर मेरी बकेट लिस्ट में शामिल है। मेरी ये फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही तो ये मुझे और फिल्में करने की लिए इंस्पिरेशन देगी।” इसके साथ ही माधुरी ने ये भी बताया कि वह हेल्थ सेक्टर में काम करना चाहती हैं। इसके साथ माधुरी के पति डॉक्टर नेने ने भी पत्नी के राजनीति में शामिल होने की खबरों को महज अफवाह बताया है।
Read Also:
- राहा की फोटो देख इमोशनल हुए Dharmendra, ऋषि कपूर को याद कर किया ये पोस्ट । Dharmendra, who got emotional after seeing Raha’s photo, did this post remembering Rishi Kapoor (indianews.in)
- Ram Gopal Varma ने ‘सिर’ पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित होने पर दर्ज की शिकायत । Ram Gopal Varma files complaint after Rs 1 crore reward announced on ‘Head’ (indianews.in)
- Indian Street Premier League: Akshay Kumar ने शेयर की क्रिकेट टीम श्रीनगर की जर्सी, मैदान में कमाल दिखाते आएंगे नजर । Indian Street Premier League: Akshay Kumar shares cricket team Srinagar’s jersey (indianews.in)