India News (इंडिया न्यूज़),Madhuri Dixit Birthday, दिल्ली: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल और डांसिंग गर्ल माधुरी दीक्षित आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें, माधुरी का जन्म 15 मई, 1967 को महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। और साल 1984 में फिल्म अबोध से अपने एक्टिंग करियर शुरू कर अपने शानदार अदाकारी के साथ-साथ जबरदस्त डांस और अपने खूबसूरती से लाखों दिलों पर अब भी राज करती हैं।
बता दें, सलमान खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर जैसे तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम करने के बाद, माधुरी आज भी बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं।
माधुरी के बर्थडे पर हो नेशनल हॉलीडे
वैसे तो माधुरी दीक्षित के लाखों दीवाने है, और आज भी अभिनेत्री हजारों दिलों में बस्ती हैं। लेकिन आज माधुरी के जन्मदिन के मौके पर हम अभिनेत्री के एक ऐसे दीवाने के बारे में बताने जा रहे हैं। जो माधुरी के बर्थडे पर नेशनल हॉलीडे की भी माग कर चुका हैं। जी हां, मीडिय रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड, जमशेदपुर के रहने वाले एक नामी चाट व्यवसायी पप्पु सरदार ने एक बार सरकार से ये अपील की थी कि एक्ट्रेस के बर्थडे को नेशनल हॉलिडे बना दिया जाए और इतना ही नहीं पिछले 15 सालों से माधुरी दीक्षित का जन्मदिन भी मना रहे है।
Also Read: ‘द केरला स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी हुआ धुंआधार कलेक्शन, कमाए इतने करोड़