India News (इंडिया न्यूज़), Mahesh Bhatt on Pooja Bhatt Birthday and Raha: बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर और एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बाते दिन यानी 25 फरवरी को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर पूजा भट्ट को उनके फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने सोशल मीडिया पर ढेरों बधाइयां दीं। अब इसी बीच पूजा भट्ट के पिता और डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है, जिसे पूजा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।

महेश भट्ट ने बेटी पूजा के लिए लिखा ये खास पोस्ट

यह भी पढ़े: Anushka Sharma-Virat Kohli की बेटी वामिका को मिला ये स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, फोटोज आई सामने

आपको बता दें कि बर्थडे गर्ल पूजा भट्ट ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पिता के साथ नजर आ रहीं है। इस फोटो के साथ उन्होंने एक लंबा जन्मदिन नोट भी शेयर किया है। बता दें कि ये नोट पिता महेश ने पूजा भट्ट के लिए लिखा है, “पूजा, मैं गनात्रा मैटरनिटी हॉस्पिटल के मंद रोशनी वाले गलियारों से धीरे-धीरे चल रहा हूं। सूरज की रोशनी एक असली चमक दे रही है। जैसे ही मैं कांच के दरवाजे के पास पहुंचता हूं, मेरी नजर आप पर टिक जाती है, जो एक पालने में है। उस पल में, मैं गुस्से से लाल आपके गोल-मटोल गालों को देखकर दंग रह गया।  तब से आप लड़खड़ाते हुए जीवन भर यात्रा कर रहे हैं। ऊपर उठना और अंततः उस तरह से अपना पैर जमाना जो केवल आप ही कर सकते थे।”

यह भी पढ़े: Rakul-Jackky Wedding: नई दुल्हन रकुल ने ससुराल में की चौका चारधाना की रस्म, बनाया स्वादिष्ट हलवा

नाती राहा से की पूजा की तुलना

इस पोस्ट में आगे लिखा, “आपके जीवन के प्रत्येक सीजन ने आपको उस व्यक्ति में ढाला है जो आप आज हैं, फिर भी अस्तित्व की नदी अंतहीन बहती है। मैं अक्सर खुद को आश्चर्यचकित पाता हू,  आपकी शक्ल हमारी प्यारी राहा (Raha) से मिलती है। दोनों मासूमियत और जीवन के लिए प्यास से भरपूर हैं। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे बच्चे।”

यह भी पढ़े: Rakul-Jackky Wedding: नई दुल्हन रकुल ने ससुराल में की चौका चारधाना की रस्म, बनाया स्वादिष्ट हलवा