India News (इंडिया न्यूज़), Jai Bhanushali and Mahhi Vij Lost Their Baby: टीवी के फेमस एक्टर जय भानुशाली (Jai Bhanushali) और एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) को शुरू से ही बच्चे पसंद थे। ऐसे में उन्होंने अपनी मेड के दो बच्चे राजवीर और खुशी को गोद लिया। फिर 2019 में माही विज प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने बेटी तारा को जन्म दिया। लेकिन तारा उस वक्त अपनी मां माही के पेट में अकेली नहीं थीं। जी हां, माही विज जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली थीं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस माही विज आईवीएफ के जरिए मां बनी थीं। हाल ही में माही विज ने अपनी आईवीएफ जर्नी को फैंस के साथ शेयर किया है। साथ ही उन्होंने बड़ा खुलासा किया कि वो ट्विन्स बच्चों की मां बनने वाली थीं। माही ने कहा, “33 साल की उम्र में मैंने 3 बार आईवीएफ साइकिल्स का प्रॉसेस किया था, जो कि व्यर्थ गया था। फिर मैंने इस बारे में अपने घर में बताया और इससे कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया। क्योंकि बैक-टू-बैक एग्सस के रीट्राइवल सेशन्स से और ट्रान्सफर से मैं थक गई थी और ये काफी बार हो चुका था। उस वक्त हमें इसका कोई ज्ञान नहीं था। हम लोग डॉक्टर्स पर डिपेंडेंट थे।”
माही ने आगे ने कहा, “हमारे डॉक्टर्स बहुत अच्छे थे। उन्होंने मुझे कहा कि कहीं और एक बार फिर ट्राय करके देखिए। तो मैंने अपना डॉक्टर चेंज किया। फिर मैंने 36 साल की एज में एक बार फिर इसे ट्राय किया। डॉक्टर ने मेरी पुरानी हिस्ट्री देखी, एंडोस्कॉपी में चेक किया गया कि ये सटीक क्यों नहीं बैठ रहा है। उन्होंने मेरे केस में बिलकुल भी जल्दबाजी नहीं की, जबकि ज्यादातर डॉक्टर्स जल्दबाजी करते हैं। उन्होंने बताया कि मेरी यूटरेन लाइनिंग 8 एमएम की होनी चाहिए, क्योंकि एक वीक लाइनिंग बेबी को होल्ड नहीं कर पाती है।”
“इसके बाद मेरा साइकल शुरू हुआ, ऐसे में डॉक्टर्स ने जो जो कहा मैंने वो किया। ऐसे में तारू क्लिक कर गई। मैं गुरुद्वारे गई और मैंने उनपर सब छोड़ दिया। 20 दिन के बाद आकर फिर से चेकअप कराया तो पाया कि प्रॉसेस आगे बढ़ चुका था।”
इसके आगे माही ने कहा, “मैंने एक दोस्त के जरिए अपनी रिपोर्ट्स मंगवाई, जय ने बताया कि मेरे पेट में जुड़वा बच्चे हैं। तो मैं रोने लग गई। मैंने इस बारे में अपने माता-पिता और क्लोज फ्रेंड्स को बताया और दुआ करी। पहला ट्रिमिस्टर मेरा पूरा बेड पर गया। मैं सिर्फ सोनोग्राफी के लिए ही जाया करती थी, नर्स घर पर ही इंजेक्शन लगाने आती थी। मैं सब छोड़ चुकी थी, सोशल मीडिया से भी मैंने दूरियां बना ली थीं।”
माही ने बताया, “आईवीएफ में चांस रहते हैं कि मल्टीपल बेबीज हों। हमारी तारू ए प्लस थी और दूसरा बेबी ए था। लेकिन वो बेबी सरवाइव नहीं कर पाया। डॉक्टर्स ने तब बताया कि ये अच्छा है कि इससे दूसरे बेबी को कोई नुक्सान नहीं हुआ। ऐसे में हमने एक्सेप्ट किया कि दोनों हमारी किस्मत में नहीं थे पर दोनों में से एक तो होना चाहिए।”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…