India News (इंडिया न्यूज़), Mahira Sharma, दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने शुक्रवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसकी तस्वीरों अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उन्होंने मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया और विशेष पूजा-अर्चना की।
शुभ अवसर के लिए, बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा रंगीन दुपट्टे के साथ पीले रंग की सलवार कमीज पहनने बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए माहिरा ने कहा, ‘मैंने कुछ नहीं मांगा है बल्कि मैं सिर्फ भगवान शिव से आशीर्वाद लेने आई हूं।’
माहिरा शर्मा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो माहिरा ने अपने वीडियो सॉग ‘लहंगा’ से पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसे यूट्यूब पर 1 बिलियन से अधिक बार देखा गया है। ‘लहंगा’ एक पंजाबी भाषा का गाना है और इसे जस मानक ने गाया है। इसमें जस मानक और माहिरा शर्मा हैं और इसे 2022 में रिलीज़ किया गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस को 2015 में कॉमेडी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक छोटे किरदार के साथ स्क्रीन पर शुरुआत की। इसके बाद उन्हें 2016 में ‘यारो का टशन’ में दिखाया गया। उन्हें कॉप-कॉमेडी टीवी सीरीज ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल’ में भी दिखाया गया था। वह मशहूर टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में भी नजर आई थीं।
ये भी पढ़े:
- Kangana Ranaut: कंगना ने बांधे विक्रांत मैसी के लिए तारीफों के पुल, सोशल मीडिया पर दिया अपना रिएक्शन
- Mathura Shahi Masjid Case: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ…
- Quantum Technology : पलक झपकते पहुंच जाएंगे दिल्ली से न्यूयॉर्क… वैज्ञानिकों ने विकसित की…