India News ( इंडिया न्यूज़ ) Main Atal Hoon Trailer: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ) की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ ( Main Atal Hoon Trailer ) का ट्रेलर आज मुंबई में रिलीज हो गया। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई है। बता दें, एक्टिंग में कदम रखने से पहले पंकज त्रिपाठी की रुचि राजनीति में रही। वह छात्र संघ के नेता भी रहे, लेकिन उनको लगा कि राजनीति का सफर बहुत संघर्ष भरा है। इसलिए उन्होंने राजनीति छोड़कर अभिनय की राह चुनी।
‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर आउट
डायरेक्टर रवि जाधव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखने के बाद इस फिल्म के लिए आपकी उत्सुकता काफी बढ़ने वाली है। ऐसा इसलिए क्यूंकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दमदार किरदार निभाते नजर आ रहे हैं पंकज त्रिपाठी, ट्रेलर को देखने के बाद फैंस ने भी खूब तारीफ की। वहीं, ये फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर में दिखा पंकज त्रिपाठी का दमदार अंदाज
3 मिनट 37 सेकेंड के इस ट्रेलर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन और उनके राजनीति संघर्षों का ब्यौरा बखूबी दिखाया गया है। किस तरह से अटल बिहारी देश के लोकप्रिय राजनेता बने उसकी झलक आपको इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो में आसानी से देखने को मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें –