India News (इंडिया न्यूज़), Samay Raina Mocks Backlash After Joke on Deepika Padukone Depression: कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं, जब एक कंटेस्टेंट ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के डिप्रेशन पर मज़ाक उड़ाया। नेटिज़ेंस ने इस मज़ाक की आलोचना भी की और अब कॉमेडियन समय रैना ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि वो इस तरह से मज़ाक करें, जो उनके लिए फ़ायदेमंद साबित हो।
आपको बता दें कि 18 नवंबर, 2024 को कॉमेडियन समय रैना ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर जाकर अपने शो के मज़ाक के एक वायरल वीडियो के तहत जवाब दिया है। वीडियो के जवाब और कमेंट सेक्शन नेटिज़ेंस की नाराज़गी भरी प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ था, जिन्होंने माना कि एक सीमा पार हो गई थी। हालांकि, कॉमेडियन समय रैना ने इस प्रतिक्रिया का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “दोस्तों यह उचित नहीं है। आप ट्विटर पर नाराज़गी नहीं जता सकते। कृपया मेरे यूट्यूब कमेंट सेक्शन पर नाराज़गी जताएं ताकि कम से कम कुछ विज्ञापन राजस्व तो मिले।”
Aaradhya Bachchan ने जमकर लगाए ठुमके? वीडियो की सच्चाई जान हैरान रह गए फैंस, जाहिर किया गुस्सा
बता दें कि रियलिटी शो इंडियाज गॉट लैटेंट के नवीनतम एपिसोड में क्रिएटर समय रैना ने तन्मय भट्ट, रघु राम, डॉ. सिड वारियर और बलराज सिंह घई के साथ जज पैनल की भूमिका निभाई।
दरअसल, प्रतियोगी ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ के हाल ही में हुए जन्म का जिक्र किया। उस व्यक्ति ने कहा, “दीपिका पादुकोण भी हाल ही में मां बनी हैं, है ना? बढ़िया, अब उन्हें पता चल गया है कि डिप्रेशन वास्तव में कैसा होता है।” जवाब में पैनलिस्ट हंसते और तालियां बजाते नजर आए। प्रतियोगी ने आगे कहा, “मैं ब्रेकअप वाले डिप्रेशन का अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं।” फिर कहा, “वास्तव में, मैं ऐसा कर रहा हूं।”
इंटरनेट ने इन टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और मानसिक स्वास्थ्य का मज़ाक उड़ाने के लिए प्रतियोगी के साथ-साथ जजों की भी आलोचना की। एक ट्वीट में कहा गया, ‘दीपिका हमेशा से यही चाहती थीं कि लोगों को इस बात से अवगत कराया जाए कि वह किस दौर से गुज़र रही हैं ताकि लोग कम से कम इस बारे में बात करना सामान्य बना सकें… लेकिन हम यहाँ हैं, यह सब उनके एक्स के बारे में बना रहे हैं?? साथ ही उनके मातृत्व का मज़ाक उड़ा रहे हैं?? तुम लोग छोटे हो, बहुत छोटे हो।’
आपको बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ सालों से डिप्रेशन से जूझने के अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात करती रही हैं। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘द लिव लव लाफ’ फाउंडेशन की भी स्थापना की। दीपिका पादुकोण ने इस विवाद पर कोई भी रिएक्ट नहीं किया है।
India News (इंडिया न्यूज),Varanasi Police Give New Life to Old Women: वाराणसी पुलिस की तत्परता…
India News (इंडिया न्यूज), Winter Carnival in Manali: मनाली में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय स्तर के विंटर…
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: रानीपोखरी क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने हर किसी को…
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun News: देहरादून के आईडीपीएल क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक ऐसा प्रेम जो बंधनों को तोड़कर जीने की…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर के खैरथल के दांतला गांव में 22 साल…