India News (इंडिया न्यूज़), MalaikaArhaan, दिल्ली: मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान के साथ अक्सर आउटिंग पर देखी जाती हैं। अब काफी लंबे समय के बाद ये मां-बेटे की जोड़ी एक बार फिर से साथ में नजर आई हैं।दोनों मां-बेटे डिनर डेट पर साथ में स्पॉट किए गए थे। जिसके बाद मलाइका और अरहान की कैफे के बाहर से फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों ने पैपराजी के लिए जमकर पोज भी दिए।

मलाइका-अरहान का डिनर लुक

मलाइका के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ क्रॉप स्वेटर को पेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी। इसके अलावा एक्ट्रेस के हाथ में एक हैंड बैग भी था जिससे वह काफी कूल लग रही थीं। वहीं अरहान की बात करें तो उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ रिप्ड जीन्स के पेयर किया हुआ था। दोनो मां बेटे की जोड़ी साथ में काफी खूबसूरत दिखाई दें रही थी।

अरबाज ने की दूसरी शादी

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान साल 2017 में अलग हो गए थे, जिसके बाद अब 24 दिसंबर को अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Shura Khan) से शादी कर ली। शादी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। अरबाज की शादी में मलाइका शामिल नहीं हुई थीं, लेकिन उनके बेटे अरहान गए थे। अरहान अपने पिता अरबाज की शादी में शामिल हुए थे। अरहान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

अरबाज खान के बारे में

बता दें की मलाइका के एक्स पति अरबाज खान की दूसरी शादी के बाद अरहान और मलाइका अब साथ में नजर आए हैं। अरबाज और शूरा की शादी में अरहान खान भी शामिल हुए थे। हालाकिं इस बीच मलाइका ने अपने एक्स पति को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी थी। हाल ही में अरबाज ने शूरा के बर्थडे पर पार्टी दी थी जिसमें भी अरहान अपने कजिन्स के साथ मस्ती करते भी नजर आए थे।

 

ये भी पढ़े-