India News (इंडिया न्यूज़), Malaika-Arjun, दिल्ली: बॉलीवुड के अंतरंगी कपल के नाम से फेमस अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को शुक्रवार यानी 20 जनवरी को मुंबई में एक साथ डेट पर देखा गया था। जैसा की उनके फैंस जानते है कि ये कपल लंबे समय के बाद एक साथ बाहर सपोर्ट हुआ है, हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने एक साथ शादी में शिरकत की थी।
इस लुक में नजर आए कपल
डेट नाइट के बारे में बताए तो मलाइका ने खास दिन के लिए सफेद ड्रेस पहनी थी और उसके साथ मैचिंग ब्लेज़र कैरी किया था, वहीं अर्जुन कपूर ने ब्लैक आउटफिट को कैरी किया था। दोनों को ही पैपराजी ने उनकी कार में स्पॉट किया। डेट नाइट के लिए मलाइकाने ज्यादा मेकअप ना करते हुए नेचुरल लुक को चुना था। Malaika-Arjun
मलाइका-अर्जुन के ब्रेकअप की अफवाहें
इस समय मलाइका डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में जज के तौर पर देखी जा रही है। वहीं लंबे समय से उन्होंने और अर्जुन के साथ अपने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था, जिसके कारण कुछ हफ्ते पहले उनके ब्रेकअप की अफवाहें उड़ने लगी। यह आरोप लगाया गया कि उनमें से एक शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार नहीं था। Malaika-Arjun
लेकिन खबरों ने इस महीने की शुरुआत में पुष्टि की कि ऐसा कुछ भी सच नहीं है। खबर में बताया गया वह अभी अपने अपने ऊपर काम कर रहे है और करियर पर ध्यान देते हुए। कुछ समय से साथ में नही देखे जा रहे थे।
शादी पर मलाइका ने कही ये बात
मलाइका और अर्जुन ने अभी तक शादी के बंधन में बंधने पर फैसला नहीं किया है। इस बारे में बात करते हुए, मलाइका ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था, “बेशक, मैंने इसके बारे में सोचा है। लोग सोचते हैं कि मैं दोबारा शादी करने को लेकर स्केप्टिक हो सकती हूं, लेकिन यह सच से बहुत दूर है। मैं इंस्टिट्यूट में विश्वास करती हूं, मैं प्यार और साथ-साथ… इन सबमें विश्वास करती हूं। मैं इस बात का जवाब नहीं दे सकती कि मैं दोबारा शादी कब करूंगी, क्योंकि मैं जिंदगी के कुछ पहलुओं को सरप्राइज के तौर पर छोड़ देने और बहुत ज्यादा प्लानिंग न करने में यकीन रखती हूं। लगातार चीज़ों की योजना बनाना जीवन से आनंद को ख़त्म कर देता है।”
ये भी पढ़े:
- Ira-Nupur Honeymoon: शादी के बाद हनीमून पर निकली आमिर की लाडली, इस जगह पहुंचा कपल
- Ram Mandir Inaugration: आयोध्या में खत्म हुआ वर्षों का इंतजार, आज टेंट से गर्भगृह में विराजेंगे रामलला
- Ram Mandir: अयोध्या में गिरफ्तार 3 लोगों ने ATS के सामने कबूला, पन्नू के लिए बना रहे थे मैप