India News (इंडिया न्यूज़), Malaika-Arjun, दिल्ली: बॉलीवुड के अंतरंगी कपल के नाम से फेमस अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को शुक्रवार यानी 20 जनवरी को मुंबई में एक साथ डेट पर देखा गया था। जैसा की उनके फैंस जानते है कि ये कपल लंबे समय के बाद एक साथ बाहर सपोर्ट हुआ है, हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने एक साथ शादी में शिरकत की थी।
डेट नाइट के बारे में बताए तो मलाइका ने खास दिन के लिए सफेद ड्रेस पहनी थी और उसके साथ मैचिंग ब्लेज़र कैरी किया था, वहीं अर्जुन कपूर ने ब्लैक आउटफिट को कैरी किया था। दोनों को ही पैपराजी ने उनकी कार में स्पॉट किया। डेट नाइट के लिए मलाइकाने ज्यादा मेकअप ना करते हुए नेचुरल लुक को चुना था। Malaika-Arjun
इस समय मलाइका डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में जज के तौर पर देखी जा रही है। वहीं लंबे समय से उन्होंने और अर्जुन के साथ अपने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था, जिसके कारण कुछ हफ्ते पहले उनके ब्रेकअप की अफवाहें उड़ने लगी। यह आरोप लगाया गया कि उनमें से एक शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार नहीं था। Malaika-Arjun
लेकिन खबरों ने इस महीने की शुरुआत में पुष्टि की कि ऐसा कुछ भी सच नहीं है। खबर में बताया गया वह अभी अपने अपने ऊपर काम कर रहे है और करियर पर ध्यान देते हुए। कुछ समय से साथ में नही देखे जा रहे थे।
मलाइका और अर्जुन ने अभी तक शादी के बंधन में बंधने पर फैसला नहीं किया है। इस बारे में बात करते हुए, मलाइका ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था, “बेशक, मैंने इसके बारे में सोचा है। लोग सोचते हैं कि मैं दोबारा शादी करने को लेकर स्केप्टिक हो सकती हूं, लेकिन यह सच से बहुत दूर है। मैं इंस्टिट्यूट में विश्वास करती हूं, मैं प्यार और साथ-साथ… इन सबमें विश्वास करती हूं। मैं इस बात का जवाब नहीं दे सकती कि मैं दोबारा शादी कब करूंगी, क्योंकि मैं जिंदगी के कुछ पहलुओं को सरप्राइज के तौर पर छोड़ देने और बहुत ज्यादा प्लानिंग न करने में यकीन रखती हूं। लगातार चीज़ों की योजना बनाना जीवन से आनंद को ख़त्म कर देता है।”
ये भी पढ़े:
हिंदू परिवार में जन्मे गुरु नानक देव जी के मन में क्यों सिख धर्म स्थापना…
India News (इंडिया न्यूज) UP bulldozer action : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा…
इस साल 29 अक्टूबर को दिवाली का स्वागत समारोह लेबर सरकार के तहत उनकी हालिया…
India News (इंडिया न्यूज़),UPPSC RO/ARO Exam Date: UP लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर निकलकर…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुसमुंडा कोल परियोजना में दर्दनाक…
पुरानी से पुरानी Diabetes को जड़ से बाहर निकाल फेकेगी घर के पास लगे इस…