India News (इंडिया न्यूज), Malaika Arora: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और डांस को लेकर चर्चा में रहती हैं। फिल्मों में कई आइटम नंबर कर चुकीं मलाइका अरोड़ा कई रियलिटी शो में जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं। अब वह एक और शो जज कर रही हैं। लेकिन इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा किया जिससे मलाइका भड़क गईं और वह उससे उसकी मां का नंबर मांगने लगीं। कई शो में जज के तौर पर नजर आने के बाद अब मलाइका अरोड़ा टीवी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन में इस रोल में नजर आ रही हैं। लेकिन इस दौरान एक 16 साल के कंटेस्टेंट की हरकत पर मलाइका अरोड़ा भड़क गईं। लड़के ने मलाइका को अश्लील इशारे किए। इस पर मलाइका भड़क गईं और उसे सबके सामने डांट दिया।

लड़के ने मलाइका को किए भद्दे इशारे

‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें मलाइका एक लड़के से पूछती नजर आ रही हैं, मोबाइल नंबर दो मुझे। इस पर कंटेस्टेंट चौंककर कहता है की क्यों? मलाइका ने कहा, “वह 16 साल का लड़का है, डांस कर रहा है। वह सीधे मेरी तरफ देख रहा है, आंख मार रहा है।” इसके अलावा मलाइका ने अपने होठों पर हाथ रखकर इशारा किया कि वह उन्हें किस भी कर रहा है।

Shani Gochar 2025: 29 मार्च से बदल जाएगी किस्मत! इन 3 राशियों पर साढ़ेसाती का कहर, जानें बचाव के अचूक उपाय!

मलाइका को मिला दूसरे कंटेस्टेंट का साथ

इसके बाद वीडियो में दूसरे कंटेस्टेंट भी लड़के को चिढ़ाते हैं और मलाइका का सपोर्ट करते हैं। एक लड़के ने कहा, “हम आपस में बात कर रहे थे कि भाई, क्या उसे पता भी है कि वह सिर्फ 16 साल का है। और वह क्या-क्या कर रहा है, किसके सामने कर रहा है।” वहीं, एक महिला कंटेस्टेंट ने कहा, “उसे डांटना जायज था। ऐसी हरकतें करने की उसकी उम्र ही क्या है?” इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वह सही कह रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अच्छा, मलाइका मैडम पॉडकास्ट में अपने बेटे के साथ वर्जिनिटी पर बात कर रही थीं, यह क्या पाखंड है।’ एक ने सवाल करते हुए लिखा, ‘अच्छा, अगर वह 18 प्लस होता तो ऐसा कर सकता था।’

अजब प्रेम की गजब कहानी! पुलिस का चकराया सिर, ये ‘तीनों बच्चे मेरे पति के नहीं… प्रेमी के हैं’