India News (इंडिया न्यूज़), Malaika Arora Dance on Munni Badnaam: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने बेहतरीन डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि साल 1998 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ का गाना ‘छैय्या छैय्या’ आज भी काफी पॉपुलर है, जिसमें मलाइका ने ट्रेन के ऊपर डांस किया था। इसके बाद मलाइका ने कई हिट गानों पर डांस किया और लाखों दिलों को मदहोश कर दिया। इनमें से सबसे पसंदीदा गाना सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का हिट नंबर ‘मुन्नी बदनाम हुई’ था। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया। अब हाल ही में मलाइका अरोड़ा का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है।
मलाइका ने ‘मुन्नी बदनाम’ पर किया शानदार डांस
आपको बता दें कि हाल ही में एक इवेंट में मलाइका अरोड़ा ने अपने हिट डांस नंबर ‘मुन्नी बदनाम हुई’ पर दिल खोलकर डांस किया। पैपराजी द्वारा शेयर किए गए कुछ वीडियोज में मलाइका मैचिंग स्कर्ट के साथ गोल्डन कलर की सेक्सी ब्रालेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को ग्लैम मेकअप और पोनीटेल हेयरस्टाइल से पूरा किया था। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें हैं।
ये इवेंट रिक्का जुनेजा और चरण जुनेजा के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए रखा गया था। हाल ही में एडॉट क्लब एक्सएस गुरुग्राम में आयोजित ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन में मलाइका के अलावा पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा, सिंगर गुरु रंधावा और कई अन्य ए-लिस्टर्स हस्तियां भी मौजूद थीं। मलाइका का ये वायरल वीडियो इसी इवेंट के दौरान का है।
मलाइका की डांस परफॉर्मेंस पर लोगों ने दिए रिएक्शन
मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मलाइका के फैंस उनके लुक और उनके डांस मूव्स की जमकर तारीफें कर रहें हैं। इस बीच कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने बार-बार एक ही गाने पर डांस करने के लिए मलाइका को ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा है कि वो 49 साल की हैं, वो इतनी यंग दिखती हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक ही गाना आता है बस।’