India News(इंडिया न्यूज), Manish Malhotra Birthday: हिंदी सिनेमा के एक्टर और एक्ट्रेस के आउटफिट को देखकर अक्सर आपके मन में यह सवाल आता होगा कि, आखिर उन्होंने यह आउटफिट कहां से लिया है और इसे किसने डिजाइन किया तो हम आपको आज बता दें कि, फिल्म सितारों के ज्यादातर आउटफिट फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए होते हैं। दरअसल आज मनीष मल्होत्रा अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं इनके करीयर के बारे में पूरी जानकारी।
मनीष मल्होत्रा का कैसा रहा करीयर
बता दें कि, मनीष मल्होत्रा का जन्म 5 दिसंबर 1966 को मुंबई में हुआ था। आज भले ही मनीष मल्होत्रा का एक बड़े नामों में गिने जाते हैं लेकिन एक समय था जब डिजाइनर को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। मनीष मल्होत्रा का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ था जहां पर पढ़ाई को ज्यादा महत्व दिया जाता है, लेकिन इन्होंने जो भी कुछ किया इसमें इनकी मां का पूरा सपोर्ट मिला। मनीष कहते हैं कि, वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी खराब थे, क्योंकि उनको पढ़ना बोरिंग लगता था। हालांकि, बाद में उन्होने आर्ट, डिजाइन करना शुरु किया।
बुटीक में काम करना किया शुरू
मनीष ने एक इंरव्यू में बताया था कि, वह अपनी मां को साड़ी सेलेक्ट करने में काफी मदद करते थे। इनके करियर की शुरुआत तभी हो गई थी जब यह कॉलेज में थे तब इन्होंने एक बुटीक में काम करना शुरू किया था, जहां से इनको डिजाइनिंग की बारीकी सीखने को मिली। उस वक्त मनीष मल्होत्रा को 500 रुपये सैलरी के तौर पर मिलते थे। इसके बाद इन्होंने काफी मेहनत की और आज वह दुनिया के अच्छे डिजाइनर्स में से गिने जाते हैं।
ये भी पढ़े-
- Benjamin Netanyahu: इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली पीएम की बढ़ी मुश्किलें, खुला 4 साल पुराना मामला
- Assembly Election 2023: 3 राज्यों में कांग्रेस की करारी हार, ये हैं हार के 5 कारण