India News (इंडिया न्यूज़), Manisha Rani Kiss Video Bigg Boss OTT 2, मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) की शुरूआत हो चुकी है। इस बार इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहें हैं, जिससे ऑडियंस को खूब एंटरटेन हो रही है। बता दें कि सभी कंटेस्टेंट भी बिग बॉस के घर के अंदर जमकर मस्ती कर रहें हैं। इन सबके बीच शो से सबसे पहले पुनीत सुपरस्टार घर से बाहर हो चुके हैं। इसके साथ ही ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अब रोमांटिक एंगल भी शुरू हो गया है। इस शो के प्रोमो में अपने दिलफेंक अंदाज के लिए मशहूर मनीषा रानी (Manisha Rani) को लेबनान मॉडल जैद हदीद (Jad Hadid) के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मनीषा रानी ने जैद हदीद को किया किस

आपको बता दें कि मनीषा और जैद ने बिग बॉस के घर में पहले दिन एक साथ एंट्री की थी और तभी से उनकी बॉन्डिंग और बढ़ गई है। इस प्रोमो में मनीषा सबके सामने जद को किस करती नजर आ रही हैं और ‘आई लव यू’ भी कहती हैं। इस प्रोमो वीडियो में मनीषा कहती हैं, “मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊंगी और अपने दिल को तुम्हारे दिल से जोड़ूंगी।” इस पर जैद कहते हैं “क्या मैं चाय पी सकता हूँ?”

मनीषा जवाब देती हैं, “मेरे पास तुम हो! आई लव यू टू द मून एंड बैक।” आगे जैद जेंटलमेन की तरह पूछते हैं कि क्या मनीषा उन्हें किस करना चाहेंगी। ये सुनकर मनीषा शर्म से लाल हो जाती हैं और जेड के गालों पर किस कर लेती हैं और फिर कहती है, “मैं तुमसे प्यार करता हूं, जैसे कोई तुमसे प्यार नहीं करता।” ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में जहां मनीषा एंटरटेनमेंट का फुल डोज देते हुए रोमांस का तड़का भी लगा रही हैं तो वहीं कई दूसरे कंटेस्टेंट्स खाने को लेकर नखरे दिखा रहे हैं तो एक दूसरे से खूब पंगे भी ले रहे हैं।