India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush , दिल्ली: इस साल रामायण पर बेस्ड मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के प्रमोशन में कृति सेनन और प्रभास दोनों ही जी जान से लगे हुए थे। वही दूसरी तरफ फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे। ऐसे में 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर कंट्रोवर्सी शुरु हो गया है। जिसके बाद यूजर्स फिल्म मेकर्स के खिलाफ लगातार नाराजगी जाहिर करते हुए मनोज मुंतशिर से इसपर माफी की मांग कर रहे थे।

मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी

जिसके बाद फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म  पर फिल्म के डायलॉग को लेकर अपनी सफाई पेश कर रहे थे। हालांकि, विवाद में चौतरफा घिरने के बाद अब मनोज मुंतशिर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से माफी मांगी है। बता दें, इंस्टा पोस्ट में माफी मागते हुए मनोज मुंतशिर ने लिखा कि, “मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।”

 यह भी पढ़ें:  अच्छा दूल्हा पाने के लिए राखी सावंत ने सिर पर फोड़े अंडे, वीडियो देख पकड़ लेंगे सिर