(इंडिया न्यूज़, Manoj Tiwari shared the video): भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी के घर हाल ही में एक नन्ही परी का जन्म हुआ है। बता दें, मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में तीसरी बार बेटी के पिता बने है। इसी को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी को लेकर नया अपडेट दिया है। इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की झलक भी साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को अस्पताल से घर लेकर आ गए हैं।

मनोज तिवारी ने शेयर किया वीडियो

मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारा सा वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी। इस वीडियो में मनोज तिवारी अपनी नन्ही परी को हाथों में लेकर घर में प्रवेश करते नजर आए। इस दौरान पूरा परिवार उत्साहित दिखा। सभी नए मेहमान के स्वागत के लिए फूलमाला लेकर खड़े दिखे। मनोज तिवारी जैसे-जैसे घर की तरफ कदम बढ़ाते हैं तो परिजनों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

इस वीडियो में देख सकते हैं मनोज तिवारी जैसे ही अपनी नन्ही परी को लेकर गाड़ी से उतरे तो उन्होंने अपनी बड़ी बेटी से कहा कि छोटा बाबू घर आ गया। मनोज तिवारी तीसरी बेटी को घर के अंदर लेकर गए और सीधे मंदिर में पहुंच गए। बच्ची के लिए पहले से ही घर और कमरे को पूरी तरह से सजाया गया था। घर के दरवाजे पर आरती उतारकर बच्ची का स्वागत किया गया।