इंडिया न्यूज़: (Master Chef India Season 7 Winner) टीवी का रियलिटी शो मास्टर शेफ इंडिया का सीजन 7 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। बता दें कि इस वक्त शो में कुल 7 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। इनमें अरुणा, शांता, सुवर्णा, नयनज्योति, गुरकीरत, सचिन और कमलदीप शामिल हैं। बीते शुक्रवार को मास्टर शेफ इंडिया से प्रियंका कुंडु बिस्वास बाहर हो गई हैं। फिनाले में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन उससे पहले ट्विटर पर कईं फैन पेज से मास्टर शेफ इंडिया के विनर की फोटो शेयर की गई है। दावा किया जा रहा है कि फिनाले की शूटिंग खत्म हो गई है और शो को विनर भी मिल चुका है।
आपको बता दें कि कई फैन पेज ने जो फोटो शेयर की है उसके मुताबिक सीजन 7 को नयनज्योति ने जीत लिया है। फोटो में नयनज्योति ने मास्टरशेफ कोट पहने नज़र आ रहें हैं। उन्होंने ट्रॉफी अपने हाथ में पकड़ी हुई है। फिनाले के शूट को खत्म करने के बाद सेट पर क्रू मेंबर्स के दूसरे सदस्य पीछे खड़े दिखाई दे रहें हैं। वहीं, मास्टर शेफ इंडिया को जीतने के मजबूत दावेदारों में अरुणा, शांता और सुवर्णा भी थीं, लेकिन ये कंटेस्टेंट पीछे रह गए। सामने आई ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वहीं, फैंस भी अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहें हैं। ट्रॉफी के साथ नयनज्योति की चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। शो देखने वाले कईं यूजर्स ने अरुणा के विनर नहीं बनने पर खुशी जाहिर की है। मास्टरशेफ के जजों पर कईं बार अरुणा को फेवर करने का आरोप लगता रहा है।
शेयर की गई इस फोटो पर एक यूज़र ने लिखा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ये सच हो। अगर ऐसा हुआ है तो मैं बहुत खुश हूं। नयज्योति बहुत ईमानदार और महनती कंटेस्टेंट हैं। सीधी बात नो बकवास।’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘मुझे खुशी हुई कि अरुणा विनर नहीं बनी। जिस तरह से चीजें जा रही थीं मुझे लगा अरुणा ही विनर बनेंगी क्योंकि जब उन्होंने खिचड़ी बनाई तब भी उसकी इतनी तारीफ हुई।’
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…
Rahul Gandhi On Sambhal Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर…