India News (इंडिया न्यूज़), Ridhi Dogra Jawan , दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म जवान कभी अपनी कहानी तो कभी अपने एक्शन तो कभी अलग-अलग कास्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा भी दीपिका पादुकोण, सानिया मल्होत्रा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि और संजय दत्त जैसे कई कलाकार शामिल है। इन सबके बीच फिल्म में एक किरदार रिद्धि डोगरा का भी है, जवान में रिद्धि डोगरा ने कावेरी अम्मा यानी जेलर की मां का रोल निभाया है। जिसको उनके फैंस ने काफी पसंद किया है।
कावेरी अम्मा के किरदार की तुलना फिल्म ‘स्वदेस’ के किरदार से
किंग खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म के रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने 74.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा जेलर कावेरी अम्मा की किरदार में है। हालांकि फिल्म के रिलीज के साथ ही उनकी तुलना शाहरुख की पिछले फिल्म ‘स्वदेस’ के किरदार से की जा रही है। इसके बाद उनके किरदार से ट्विटर पर मीम की बाढ़ आ गई है। जिसके बाद खुद रिद्धि डोगरा ने इन मेंस और सवालों का मजाकियां अंदाज में जवाब दिया है। रिद्धि ने जवान में काम करने और अपने शानदार अनुभव के लिए डायरेक्टर एटली कुमार को शुक्रिया कहा है।
जवान में रिद्धि डोगरा के किरदार पर बने मीम
जवान में नयनतारा और दीपिका पादुकोण, के अलावा भी कई सारी महिलाओं ने मजबूत किरदार है। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा, प्रियामणि, सानिया मल्होत्रा, सचित भट्टाचार्य जैसी कई उम्दा किरदार शामिल है। फिल्म में रिद्धि डोगरा के कावेरी अम्मा वाले किरदार को फैंस ने खूब प्यार दिया है। और साथ ही मजाक करते हुए ट्विटर पर काफी मीम डाले है। एक यूजर ने कहा- एटली सर आपने मेरी क्रश को कावेरी अम्मा क्यों बनाया। तो वहीं दूसरे ने लिखा- आप 38 साल की उम्र में भी कावेरी अम्मा है, लेकिन मुझे शक है,आपकी उम्र पर क्या आप क्लियर कर सकती हैं। इन सभी सवालों पर रिद्धि ने भी काफी मजाकिया लहज़े से जवाब दिया है।
ये भी पढ़े –
- Shehnaaz Gill के शो में दिखेंगे Elvish Yadav, वीडियो देख बोले लोग- भाई नर्वस लग रहे हो
- Jawan में शाहरुख के एक्शन सीन को इस body double ने किया था शूट, जानें किन परेशानियों से गुजरना पड़ा था