India News (इंडिया न्यूज़), Merry Christmas Trailer Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के बाद एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर दस्तक देने के लिए लौट रहीं हैं। साल 2024 में आ रही फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) में पहली बार फैंस को बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ और साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। बता दें कि जबसे ‘मैरी क्रिसमस’ का पहला पोस्टर सामने आया है, तब से ही फैंस कटरीना-विजय की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहें हैं। अब फाइनली ये इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि टिप्स फिल्म्स ने ‘मैरी क्रिसमस’ का ट्रेलर दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
‘मैरी क्रिसमस’ का ट्रेलर
आपको बता दें कि ‘मैरी क्रिसमस’ के 2 मिनट 20 सेकंड के ट्रेलर के साथ ही कटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर आपको पुराने एरा में वापस ले जाएगी। इस ट्रेलर की शुरुआत में कटरीना कैफ जहां थोड़े बिंदास स्वभाव की दिखाई गई, तो वहीं विजय सेतुपति को काफी शांत और शर्मीले स्वभाव का दिखाया गया है।
शुरुआत में कटरीना और विजय के बीच रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं। दोनों की शानदार केमिस्ट्री को देख ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि ये दो सुपरस्टार्स पहली बार ऑनस्क्रीन शेयर कर रहें हैं। क्योंकि इस फिल्म के निर्देशन की कमान श्रीराम राघवन ने संभाली है, जो इससे पहले ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी सस्पेंस थ्रिलर बना चुके हैं। ‘मैरी क्रिसमस’ में श्रीराम राघवन ने रोमांस तो दिखाया ही, लेकिन साथ ही उन्होंने जैसा सस्पेंस फिल्म में डाला है। वह कटरीना-विजय की ‘मैरी क्रिसमस’ को थिएटर में देखने की फैंस की बैचेनी को निश्चित तौर पर बढ़ा देगा।
इस दिन रिलीज होगी ‘मैरी क्रिसमस’
कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट दो बार बदली जा चुकी है। अब इस फिल्म को फाइनल डेट मिल गई है। बता दें कि ‘मैरी क्रिसमस’ नए साल के दस्तक देते ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी को 2024 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, टीनू आनंद जैसे सितारे भी अहम भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा राधिका आप्टे ‘मैरी क्रिसमस’ में कैमियो कर रही हैं। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा, क्योंकि विजय सेतुपति तमिल सिनेमा के बहुत बड़े सितारे हैं।
Read Also:
- फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर Patrice Evra ने ‘व्हाट झुमका’ पर लगाए ठुमके, Ranveer Singh ने किया रिएक्ट । Former France footballer Patrice Evra laughs at ‘What Jhumka’, Ranveer Singh reacts (indianews.in)
- Suhana Khan Photos: रेड स्टाइलिश ड्रेस में सुहाना खान ने दिखाई अपनी हॉटनेस, स्टनिंग लुक से बिखेरा जलवा । Suhana Khan Photos: Suhana Khan flaunts her hotness in a red stylish dress, stunning look (indianews.in)
- पत्नी उपासना संग महालक्ष्मी मंदिर में माता के दर्शन करने पहुंचे Ram Charan, बेटी को भी दिलवाया आशीर्वाद । Ram Charan arrives at Mahalaxmi temple with wife Upasana, blesses daughter (indianews.in)