India News (इंडिया न्यूज़), Mika Singh Throat Infection: बॉलीवुड के सबसे फेमस सिंगर में से एक मीका सिंह (Mika Singh) को लेकर एक खबर सामने आई है। मीका सिंह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्हें 15 करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा। बता दें कि वो कुछ दिनों पहले तक दुनिया भर में दौरा कर रहे थे और लगातार कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ी, क्योंकि इस वजह से उनके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ा।
आपको बता दें कि मीका सिंह ने खुलासा किया कि उनके लंबे करियर में ये पहली बार था कि उन्हें अपनी हेल्थ की वजह से अपने कॉन्सर्ट कैंसिल करने पड़े। मीका ने बताया कि अमेरिका के बाद उन्हें बाली, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शो करना था। उन्होंने यूएस में बैक टू बैक शो किए और बीच में उन्हें आराम नहीं मिला, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ा, खासकर उनके गले पर।
मीका सिंह ने कहा कि उनका आखिरी शो डलास में था, जहां उन्हें सर्दी लग गई और इसका असर उनके गले और आवाज पर पड़ा। जब उन्होंने एक डॉक्टर से सलाह ली तो डॉक्टर ने उन्हें ट्रैवलिंग से बचने के लिए कहा था, इसलिए वो भारत भी नहीं आ पाए। मीका ने बताया कि उनकी पूरी टीम को लगभग 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ क्योंकि कई शो कैंसिल करने पड़े।
मीका ने ये भी बताया कि शोज में परफॉर्म न कर पाने की वजह से उन्हें कई लोगों के पैसे लौटाने भी पड़े हैं। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और सीडी व लिप सिंक के जरिए गाना गाने की इजाजत दी।”
मीका सिंह ने ये भी साफ किया कि अब उनकी तबीयत पहले से काफी ठीक है। अब वो धीरे-धीरे रिकवर कर रहें हैं। इसी हफ्ते से वो रिकॉर्डिंग भी शुरू कर रहें हैं। जल्द ही उनके परफॉर्मेंस बाली, सिंगापुर, मलेशिया, जकार्ता से लेकर कई अन्य देश में होने वाले हैं।
Israel Hamas War: तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में हुई बैठक में शिन…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime News: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान…
Deepika Padukone की बेटी पर मज़ाक उड़ाना पड़ा भारी, गुस्साए फैंस ने किया ऐसा काम,…
Uttar Pradesh Viral News: दुल्हन पक्ष का आरोप है कि बारातियों ने खाने की व्यवस्था को…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात और बिगड़ते जा…