India News (इंडिया न्यूज़), Miss India Wedding, दिल्ली: त्योहार और शादियों के मौसम के बीच एक और शादी की खबर सामने आई है। जिसमें 2015 की मिस इंडिया रह चुकी अदिति आर्या ने शादी रचा ली है। वही अदिति ने अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की।
किससे रचाई मिस इंडिया ने शादी
बता दें कि अदिति ने अरबपति बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने 7 नवंबर, मंगलवार को शादी रचा ली है। शादी मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई, वहीं शादी में सिर्फ करीबी दोस्तो और परिवार के सदस्यों को ही बोलाया गया।
साथ ही बता दें कि कपल ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने बड़े दिन की तस्वीर साझा की। अदिति ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, “मुझे मेरा इंसान मिल गया”, जिस पर जय ने जवाब दिया, “So beautiful. So elegant. Just looking like a WOW”
जानें कपल के बारें में सब कुछ
जय कोटक ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से इतिहास और अर्थशास्त्र में Graduate की उपाधि प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। वह वर्तमान में कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल बैंकिंग समाधान, कोटक811 के vice president के रूप में काम कर रहे हैं।
अदिति आर्य ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज से बिजनेस स्टडीज में वित्त विषय के साथ Graduate की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग में एक शोध विश्लेषक के रूप में काम किया और 2015 में मिस इंडिया का ताज पहनाया गया। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
उन्होंने इस साल मई में येल यूनिवर्सिटी से एमबीए पूरा किया। इस अवसर पर जय ने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि उन्हें अपनी मंगेतर पर “बेहद गर्व” है।
बॉलीवुड में इस फिल्म से किया डेब्यू
इसके साथ ही बता दें कि अदिति ने 2021 में रणवीर सिंह स्टारर ’83’ से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुके है।
ये भी पढ़े:
- Sara-Kartik: फिर मिले सारा और कार्तिक के दिल? दिवाली पार्टी में हुए स्पॉट
- Akram Ghazi Shot Dead: भारत का एक और दुश्मन पाकिस्तान में ढ़ेर, इन आतंकी संगठनों का सरगना था अकरम…
- लक्ष्मी माता को करना है प्रसन्न, तो शुक्रवार के दिन इस विधि से करें पूजा