मनोरंजन

Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 में इस बार भाग लेगी ये दो कंटेस्टेंट, खास होगा मुकाबला

India News (इंडिया न्यूज़), Miss Universe 2023, दिल्ली: मिस यूनिवर्स 2023 जल्दी शुरू होने वाला है। इस बार 71वें मिस यूनिवर्स को लेकर लोगों के बीच करेज साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही बता दे कि इस बार के मिस यूनिवर्स प्रेजेंट के मायने थोड़े खास होने वाले हैं, क्योंकि जो मिस यूनिवर्स के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। वह इस बार हो रहा है। इस बार मिस यूनिवर्स में दो ऐसे लोग हिस्सा लेने वाले हैं। जिन्होंने इतिहास में कभी हिस्सा नहीं लिया होगा।

ट्रांस वूमेन भी लेगें प्रेजेंट में एंट्री

बता दे कि इस बार मिस यूनिवर्स 2023 के इतिहास में वह होने वाला है। जो कभी नहीं हुआ कहने का मतलब यह है कि इस बार मिस यूनिवर्स के कंपटीशन में दो ट्रांस वूमेन बतौर मरीना मचेते और रिक्की कोले कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाले हैं।

रिक्की कोले जीत चुकी है मिस नीदरलैंड 2023 का खिताब

बता दे की रिक्की कोले ने हाल ही में मिस नीदरलैंड 2023 का खिताब अपने नाम किया है। नीदरलैंड के ब्रेडा में रहने वाली मॉडल रिक्की वैलेरी कोले एलजीबीटीक्यू अधिकार कार्यकर्ता है। वह फिलहाल 22 साल की है। वही रिक्की कोले ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ‘क्वीर समुदाय के लिए आवाज और रोल मॉडल’ बनने की इच्छा रखती हैं।

मरीना माचेटे ने जीता मिस पुर्तगाल का खिताब

इसके साथ ही मरीना माचेटे की बात करें तो इन्होंने 28 साल की उम्र में मिस पुर्तगाल का खिताब अपने नाम किया था। वहीं इस कंपटीशन के दौरान उन्हें सबसे कॉन्फिडेंट कंटेस्टेंट कहा गया था।

एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ट्रांस्जेंडर होने की वजह से मुझे कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन सौभाग्य की बात यह है कि मेरे घरवालों ने हमेशा मेरे साथ दिया’ इसके साथ ही बता दें कि अगर इन दोनों कंटेस्टेंट में से कोई एक मिस यूनिवर्स का खिताब जीतती हैं, तो यह इतिहास में पहली बार होगा कि कोई ट्रांस वूमेन मिस यूनिवर्स बनेगी।

 

ये भी पढे़:

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts