India News ( इंडिया न्यूज़ ) Monali Thakur Birthday : बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है।उनका जन्म 1985 को बंगाली परिवार में हुआ था। बता दें, मोनाली ने बॉलीवुड को सवार लूं’, ‘मोह मोह के धागे’ और ‘बद्री की दुल्हनिया’ जैसे सुपरहिट गाने दिए है। मोनाली के पिता का नाम शक्ति ठाकुर हैं, जोकि एक बंगाली गायक हैं। मोनाली की बहन मेहुली भी एक पार्श्व गायिका हैं। मोनाली ने भारतीय संगीत की शिक्षा पंडित जगदीश प्रसाद और अजय चक्रवर्ती से गृहण की है।
सिंगिंग के अलावा मोनाली ठाकुर डांस फॉर्म में खूब ट्रेंड है
मोनाली ठाकुर, जिन्होंने हिप-हॉप, भरतनाट्यम और साल्सा डांस में खूब डांस किया हैं, मोनाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि डांस करने से उनका संकोच दूर होता है। उन्होंने ये भी कहा कि वो खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हैं कि उन्हें गायन के साथ साथ डांस और अभिनय करने का मौका मिला।
कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं मोनाली ठाकुर
आपको बता दें सिंगर मोनाली ठाकुर अब तक कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। वह फिल्म दम लगा के हईशा (2015) के गीत ‘मोह मोह के धागे’ के लिए एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्म ‘लुटेरा’ (2013) के गीत ‘सवार लूं’ के लिए एक फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीत चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड और आईफा अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
ये भी पढ़ें –
New Car Buying Tips: इस दिवाली चमचमाती कार घर लाने को हैं तैयार! तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान!