India News (इंडिया न्यूज़), TMKOC, दिल्ली: टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों सुर्खियों में लगातार बना हुआ है। विवादों में एक्ट्रेस जेनिफर के शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद से शो के कई कलाकारों ने असित के खिलाफ बात की है। ऐसे में दिनों दिन असित की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जेनिफर और शो के पहले रह चुके डायरेक्टर मालव राजदा के बयानों के बाद अब शो में बावरी का किरदार अदा कर चुकीं एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया का बयान भी सामने आया है।
मोनिका ने मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की वजह से हटाया पर्दा
एक इंटरव्यू के दौरान मोनिका भदौरिया ने मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की वजह के बारें में बताया है। उन्होंने बात का खुलासा करते हुए यह बताया है की मुनमुन ने शो नहीं छोड़ा होगी बल्कि उसे इतना टॉर्चर कर दिया गया होगा कि वो काम पर आना ही नहीं चाह रही होगी और उनके इस तरह टॉर्चर करने से तो लोग काम पर आना छोड़ देते हैं और फिर उन्हें शो में बुलाकर मामला सुलझाने की कोशिश की जाती है। मोनिका ने बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि मुनमुन और असित मोदी के बीच शो में काफी बार बहस होती थी और बहस होने के चलते मुनमुन कई बार सेट छोड़कर भी जा चुकी थी।
शो में महिलाओं के साछ गलत करते है असित
वही मोनिका ने असित को लेकर आगे कहा कि वह शो में महिलाओं को कोई अहमियत नहीं देते है। वही उन्होंने आरोप लगाया कि असित मेल कास्ट की शूटिंग को पहले खत्म करने की कोशिश करते हैं और पेमेंट के मामले में भी मेल कास्ट को महिलाओं से ज्यादा पेमेंट की भी मिलती है। भले ही शो के अदंर दोनों का काम एक ही क्यो ना हो लेकिन महिलाओं को कम पैसे दिए जाते है और हर बार उनका गलत फायदा उठाने की कोशिश की जाती है। मोनिका ने आगे कहा कि शो के प्रोड्ययूसर इस तरह की गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं की वह खुद उस भाषा को बता भी नहीं सकतीं हैं।
ये भी पढे़: अनुष्का का कान्स लुक आया सामने, पति विराट ने पत्नी के तारीफ में हारा दिल