India News (इंडिया न्यूज़), Sushmita On Adopting Daughter, दिल्ली: 1994 में भारत देश की सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कियास जिसके बाद से ही वह सब की पसंदीदा बन गई। सुष्मिता ने 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया में 77 देशों की प्रतियोगियों को हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद बॉलीवुड में भी काफी नाम कमाया, यह वह महान आत्मा है, जिन्होंने मात्र 24 साल की उम्र में दो बच्चों को गोद लेने का डिसीजन लेकर सभी को हैरान कर दिया। वैसे तो एक्ट्रेसल की नाम उनके इस फैसले के खिलाफ थी, लेकिन उनके पिता ने कुछ ऐसा किया कि उनकी नाम न चल सकी और सुष ने दो बेटियों को गोद ले लिया। जिनका नाम रिनी और अलीसा है।
पिता ने सुष्मिता को किया था सपोर्ट
मीडिया से हुई बातचीत में सुष्मिता सेन ने इस बात का खुलासा किया था कि वो कभी भी नहीं चाहती थीं कि उनका कोई भी रिश्ता उन्हें किसी भी दायित्व से जोड़ दे। इस वजह के कारण भी कई लोगों को डेट करने के बाद भी एक्ट्रेस ने शादी नहीं की थी। लेकिन मिस यूनिवर्स बनने के बाद एक दिन वह अनाथालयों का दौरा करने गई। जहां उन्होंने एक मां के दायित्वों को समझा और इस दौरान ही उनके मन में टीनएज में ही मां बनने की ख्वाहिश जागी थी।
इसके लिए सुष्मिता ने कहा, “ये एक इमोशनल अटैचमेंट था, जब मैं सोच रही थी कि कोई मां बनना चाहता है वहीं कोई बच्चा है जिसे मां की जरूरत है। पूरी तरह से सही है, ये बेहद सरल क्यों नहीं हो सकता, मैं सालों से जर्नी कर रही थी, मेरे आसपास कई बच्चे रहते थे यही वो पल था जब मैंने सोचा कि मैं मां बनने के लिए तैयार हूं”
आधी प्रॉपर्टी कर दी बेटी के नाम
इसके साथ ही सुष्मिता ने आगे बताया, ‘मेरी मां मेरे इस डिसीजन के खिलाफ थी वो बोलती थीं कि तुम खुद बच्ची हो तुम किसी बच्ची का ध्यान कैसे रख पाओगी। फिर मेरे पिता ने मेरा साथ दिया था’
इसमें उन्होंने पूरी बात को बताते हुए कहा, “मेरे पिता हंसने लगे, मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ, लेकिन वो श्योर थे। वो पल ऐसा था कि मानो वो इसके लिए राजी थे, जिसके बाद अदालत ने मुझे रिने की कस्टडी दे दी। उनके बिना मैं ये नहीं कर पाती…मेरे पिता ने उनकी प्रॉपर्टी का आधा हिस्सा रिनी के नाम कर दिया था। मेरे लिए उनका ऐसा करना शॉकिंग था। उसके बाद रिनी जब घर आई तो उसकी तबियत काफी खराब थी। मेरे पिता ही वो व्यक्ति थे जो उसे हॉस्पिटल लेकर गए थे”
ये भी पढ़े: गदर 2 की कामयाबी से करीब आया देओल परिवार, सालों से नहीं दिखी थी यह बात