India News (इंडिया न्यूज़), Mouni Roy, दिल्ली:नगिन जैसे हिट शो और ब्रह्मास्त्र में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने सभी किरदारों से फैंस का दिल बखूबी जीता है। फिर चाहे वह टीवी हो या फिर फिल्में इसके साथ ही वह गानों में भी अपने डांस का जलवा बेखेरती है। वही बता दे कि मौनी ने टीवी जगत में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन क्या आपको पता है कि मौनी कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थी। मौनी का सपना तो कुछ और था।
मौनी रॉय का ब्रह्मास्त्र किरदार
अयान मुखर्जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय ने फिल्म में विलन का किरदार बखूबी निभाया था। अपने किरदार की वजह से वह छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर आने वाली सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी थी। वही मौनी रॉय कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है। अक्षय कुमार और उनकी जोड़ी को फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। इसके अलावा राजकुमार राय के साथ भी उन्होंने काम किया है। वहीं अपने फिल्मी सफर की शुरुआत उन्होंने अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन पत्नी गोल्ड से की थी और अपने बोल्ड लुक के वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी पापुलर हैं।
एक्ट्रेस नहीं यह बनना चाहती थी मौनी
मौनी रॉय ने अभी तक कई टीवी शो में काम किया है लेकिन उन्होंने अपने इंटरव्यू से खुलासा किया था कि उन्हें कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं था। वह बंगाली परिवार से है और उनके लिए गीत संगीत या फिर एक्टिंग की दुनिया में जाना कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन उनके दिमाग में शुरू से यह बात थी की वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहत थी। इसी को देखते हुए वह बड़ी हुई और अपने पापा को भी बताया लेकिन उनके जीवन में परिस्थिति कुछ ऐसी आ गई कि वह ऑटोमेटिक के लिए एक्टिंग की ओर चली गई लेकिन अब वह एक्टिंग से बेहद प्यार करती है और हमेशा एक एक्ट्रेस ही बनी रहना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर उन्हें जीवन में कभी मौका मिला तो वह अपनी बुक भी लिखना चाहती हैं।
कृष्णा तुलसी बनकर मिली थी पहचान
अपने हॉट अंदाज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली मौनी रॉय ने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में एंट्री ली थी लेकिन उनकी किस्मत चमकी थी, जब 1 दिन कॉलेज के पास ऑडिशन चल रहे थे। वह यूं ही उस ऑडिशन में चली गई लेकिन बाद में पता चला कि वह ऑडिशन एकता कपूर की सीरिया साल 2006 में आए शो का था और उस शो का नाम क्योंकि सास भी कभी बहू थी था। इस सीरियल में उन्होंने कृष्णा तुलसी का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने कस्तूरी, देवों के देव महादेव, नागिन सीरियल में काम किया और अपनी पहचान हासिल की।
ये भी पढे़: नागा और सामंथा का हुआ ऑफिशियली तलाक, इंटरव्यू के दौरान नागा ने सामंथा की करें तारीफ