India News (इंडिया न्यूज़), Mukesh Khanna , दिल्ली: टीवी धारावाहिक शक्तिमान के लीड़ रोल में नजर आने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। बता दें, मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के अलावा बी आर के द्वारा बनाई गई महाभारत में भीष्म पितामह के रोल में भी नजर आए है। लेकिन इस समय मुकेश खन्ना एक्टर नसीरुद्दीन शाह के प्रोपेगेंडा फिल्मों और मुस्लिमों से नफरत करने वाले बयान पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बने हुए है।
‘लव जिहाद को प्रमोट करने वाली गैंग में सामिल हो जाओ’
दरअसल बता दें, मुकेश खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह को इंस्टाग्राम पर सलाह देते हुए एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिख “एक बेहतरीन एक्टर इतनी घटिया और बचकानी बात कह सकता है ये मुझे नसीरुद्दीन शाह को देख कर पता चला। कहते हैं हिंदुस्तान में मुसलिम सुरक्षित नहीं ! साक्षी , श्रद्धा, अंकिता कांड , कानपुर हनुमान मंदिर में तोड़ फोड़ के अलावा दिन दहाड़े एक दर्ज़ी की गर्दन काटने की वीभत्स घटना के बाद भी आप कहने का दुस्सहास रखते हैं कि हमारे देश में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं।
अरे कोई सुरक्षित नहीं हैं तो वो १०० करोड़ हिन्दू ही हैं। आप कट्टर बन चुके हैं जो एक एक्टर को शोभा नहीं देता।ऐसा है तो शामिल हो जाइये लव जिहाद की टीम को प्रमोट करने वाली गैंग में। विचार आपने करना हैं वरना लोगों ने आपकी फ़िल्मे देखना बंद कर देना है। भगवान आपको सद्बुद्धि दे !!!” इसके साथ ही “भीष्म इंटरनेशनल” यूट्यूब चैनल लिंक ‘बायो’ में शेयर किया है वीडियो देखने के लिए।
मुकेश खन्ना का इस्टा वीडियो देखें
यह भी पढ़ें: बैक-टू-बैक 6 फ्लॉप, देने के बाद भी फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल हुई सोनम