India News (इंडिया न्यूज), Sridevi: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेर्स में से एक श्रीदेवी अपने दौर की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री है। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की मौत की बात उनके फैंस को काफी बड़ा सदमा लगा था। सिर्फ उनके परिवार ने ही नहीं बल्कि लाखों फैंस ने भी आंसू बाहए थे, लेकिन अब BMC ने याद में श्रीदेवी को आखिरी श्रद्धांजलि देते हुए एक बड़ा नेक काम किया है। बता दे कि जहां श्रीदेवी अपने परिवार के साथ रहती थी और जिस रास्ते से उनकी अंतिम विदाई हुई थी। उस अंधेरी लोखंडवाला इलाके के एक चौराहे को श्रीदेवी का नाम दे दिया गया है।
- 6 साल बाद BMC ने दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि
- चौराहे को दिया एक्ट्रेस का नाम
- इस तरह हुई थी मौत
इस चौराहे को मिला श्रीदेवी का नाम Sridevi
मुंबई की लोखंडवाला के एक चौराहे को “श्रीदेवी कपूर चौक” का नाम दिया गया है। बता दे की श्रीदेवी मुंबई की अंधेरी लोखंडवाला कंपलेक्स के ग्रीन एकर्स टावर में रहती थी। इसके अलावा श्रीदेवी की अंतिम यात्रा भी इसी चौराहे से गुजरते हुए गई थी। जिसके बाद इस इलाके को उनका नाम देते हुए BMC ने सम्मान दिया है।
Abdu Rozik ने अपने प्यार से रचाई सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर – Indianews
कैसे हुई कि श्रीदेवी की मौत
श्रीदेवी की मौत की बात करें तो दुबई की एक मशहूर होटल में 6 साल पहले यानी की 24 फरवरी 2018 को बाथरूम में बाथटब में डूबने के कारण श्रीदेवी की मौत हुई थी। उसे समय वह महेश 54 साल की थी। इस दौरान श्रीदेवी अपने कई रिश्तेदारों के साथ शादी में शामिल होने के लिए गई थी। जिस समय उनकी मौत हुई उसे दौरान पति बोनी कपूर और बेटियां मुंबई में मौजूद थे। Sridevi
आखिर में बता दे की श्रीदेवी ने महेश 4 साल की उम्र में एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद वह 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी थी। जिसमें हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु की फिल्में शामिल थी।