इंडिया न्यूज़: (Salman Khan Death Threat Update) बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई थी। अब मुंबई पुलिस ने इस पर खुलासा किया है कि यूके के एक मोबाइल नंबर से धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। बता दें कि सलमान खान को धमकी मिलने के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी गई थी। इसके साथ ही पिछले सप्ताह सलमान खान के पर्सनल असिस्टेंट जोर्ड़ी पटेल को एक ईमेल भेजा गया था।
वहीं, सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद सलमान खान के खास दोस्त प्रशांत गुंजलकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। प्रशांत ने बताया कि उन्होंने जोर्ड़ी पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा ईमेल देखा है।
जानकारी के अनुसार, इस बारे में प्रशांत गुंजलकर ने पुलिस शिकायत में कहा, “मैं सलमान खान के घर और ऑफिस जाते रहता हूं। शनिवार को मैं उनके ऑफिस में था, जब मैंने पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा ईमेल देखा। धमकी भरे मेल में कहा गया है- गोल्डी भाई को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू देख ही लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो फेस टू फेस करना हो तो वह बता दियो अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।”
आपको बता दें कि इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई, गोल्ड ब्रार और रोहित गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। बताया गया कि इन तीनों ने ही सलमान खान के ऑफिस में धमकी भरा ई-मेल भेजा है। धमकी मिलने के बाद सलमान खान के बांद्रा घर के बाहर सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…