India News (इंडिया न्यूज़), Munjya Review:
फिल्म: मुंज्या
डायरेक्टर: आदित्य सरपोतदार
कास्ट: शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा, सत्यराज,
अवधि: 123 मिनट
रेटिंग: 4
डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की नई हॉरर कॉमेडी फिल्म “मुंज्या”, जिसमें शरवरी वाघ और अभय वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है, अब सिनेमाघरों में आ चुकी है। “मुंज्या” फिल्म दर्शकों को डर और हंसी के अनोखे सफर पर ले जाती है। इसकी कहानी ताजगी से भरपूर है और इसके किरदार बेहद रोचक हैं। तो चलिए, जानते हैं “मुंज्या” और इसकी कहानी के बारे में।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मुंज्या एक प्रकार के भूत को कहा जाता है। ये वे युवा ब्राह्मण लड़के होते हैं, जो अपने जनेऊ के दस दिनों के भीतर अपनी पूरी नहीं हुई इच्छाओं के साथ मर जाते हैं। फिल्म की कहानी 1952 में शुरू होती है, जहां एक जिद्दी और युवा ब्राह्मण लड़के पर मुन्नी नाम की एक लड़की से शादी करने की धुन सवार होती है। हालांकि, मुन्नी से किसी भी कीमत पर शादी करने की तमन्ना रखने वाले इस लड़के की अचानक मौत हो जाती है और इच्छा पूरी न होने की वजह से वह मुंज्या बन जाता है।
अब, कहानी बेहद अच्छे और सिद्धे साधे लड़के बिट्टू (अभय वर्मा) की ओर शिफ्ट होती है, और यहां से होती है असली कहानी की शुरुआत। बिट्टू महाराष्ट्र के पुणे में अपनी मां पम्मी (मोना सिंह) और दादी (सुहास जोशी) के साथ रहता है, वह एक कॉलेज बॉय है, जिसे बेला (शर्वरी) नाम की लड़की से प्यार तो हो जाता है लेकिन वो इजहार नहीं कर पाता। और इस तरह से इस फिल्म की कहानी रोमांस, दोस्ती, इमोशंस, कॉमेडी, और बहुत सारे थ्रिल और हॉररसे भरी हुई है।
फिल्म में सबसे बड़ा टर्न मुंज्या की बिट्टू के जिंदगी में होने वाली एंट्री से आती है। कहानी जो लाइट हार्टेड लग रही होती है, उसमें सस्पेंस, थ्रिल, हॉरर के साथ ही ह्यूमर का भी मिश्रण देखने मिलता है। साथ ही साथ यह भी दर्शकों के लिए देखना मजेदार होने वाला है कि कैसे बिट्टू जो की कुत्तों तक से डरता है वह अपने परिवार और प्यार को मुंज्या के काले साए से बचाता है, और उसका सामना करने के लिए तैयार हो जाता है। फिल्म में बिट्टू की मदद ओझा (सत्यराज) करता है। अब, सवाल यह उठता है कि कैसे बिट्टू करेगा मुंज्या को खत्म और क्या है उसका मुंज्या के साथ कनेक्शन, जिसे जानने के लिए आपको यह मजेदार हॉरर कॉमेडी फिल्म देखनी पड़ेगी।
एक्टिंग की बात करें तो, ‘मुंज्या’ में शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज की एक्टिंग दिल जीत लेने वाली है। सभी ने अपने किरदार को खूबसूरती से निभाया है। ‘मुंज्या’ भारतीय हॉरर सिनेमा का पहला CGI (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजिनरी) किरदार है, जिसके साथ एक्टर्स के लिए काम करना मुश्किल हुआ होगा।
“मुंज्या” के गाने और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के सस्पेंस और हॉरर के साथ खूबसूरती से जाते हैं। फिल्म का डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले और सिनेमैटोग्राफी बेहतरीन है। इस सुपरनैचुरल हॉरर कॉमेडी फिल्म को दिनेश विजन और अमर कौशिक ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह एक बेहद एंटरटेनिंग फैमिली ड्रामा है, जिसे आप चाहकर भी मिस नहीं कर सकते।
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…